झाँसी: रोज़ बाजार में करता था छेड़खानी, महिला कांस्टेबल ने सिखाया ऐसा सबक कि सबने किया सलाम

उत्तर प्रदेश की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला झांसी जनपद के थाना टहरौली में प्रकाश में आया। कस्बा टहरौली के मुख्य चौराहे पर एक मनचला किसी लड़की को छेड़ रहा था।

उत्तर प्रदेश की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला झांसी जनपद के थाना टहरौली में प्रकाश में आया। कस्बा टहरौली के मुख्य चौराहे पर एक मनचला किसी लड़की को छेड़ रहा था।

वहीं आस पास महिला सुरक्षा के लिये तैनात एंटी रोमियो मोबाईल पुलिस तुरंत हरक़त में आ गई। मोटरसाइकिल पर तैनात महिला सिपाही ने मनचले को रोकने का प्रयास किया लेकिन नशे में धुत युवक गुंडई पर आमादा हो गया।

कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाई दी

इस पर महिला सिपाही ने नशे में धुत मनचले को मुख्य चौराहे पर ही सबके सामने सबक सिखाया। महिला सिपाही ने पहले तो उसकी मौके पर ही ठुकाई कर दी इसके बाद उसको कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाई दी।

चौराहे पर महिला पुलिस की इस कार्यवाही को देखने के लिये लोग इकठ्ठे हो गये थे। महिला सिपाही के ऐसे साहसिक कारनामे को देख कर वहां मौजूद लड़कियों का हौसला कई गुना बढ़ गया। महिला पुलिसकर्मी द्वारा लड़की से छेड़छाड़ करने बाले शराबी मनचले को तत्काल लोगों के सामने सबक सिखाने से लोगों ने इसकी प्रशंसा की और तालियां बजाई।

मनचले को आईपीसी की धारा 294 के तहत जेल भेज दिया है

लोगों का कहना था कि उनकी लड़कियाँ जब घर से बाहर पढ़ने या किसी काम से निकलतीं हैं तो उन्हें चिंता होती है लेकिन पुलिस की ऐसी तत्काल कार्यवाही से आज उन्हें सुरक्षा का आभास हो रहा है। पुलिस के अनुसार लुहरगांव निवासी मनचले को आईपीसी की धारा 294 के तहत जेल भेज दिया है ।

रिपोर्टर-मदन यादव, झाँसी 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button