J&K: पुलवामा के तहाब में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकवादी, मुठभेड़ जारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के तहाब इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इस दौरान सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है. अब भी इस क्षेत्र में एक आतंकी छुपा बैठा और लगातार फायरिंग हो रही है.
रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट जानकारी पर पुलवामा के तहाब गांव को घेर लिया. तलाशी अभियान के दौरान एक घर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और मुठभेड़ जारी है.
गौरतलब है कि इससे पहले कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को शुक्रवार को सेना ने मार गिराया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]