J&K में एनकाउंटर: सेना ने ढेर किए तीन पाकिस्तानी आतंकी, एक को दबोचा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर में सेना ने गुरुवार को तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया और एक को दबोच लिया। पकड़े गए आतंकी का नाम सज्जाद है। 22 साल का यह आतंकी पाकिस्तान के बलूचिस्तान का है। उसके संबंध लश्कर से बताए जा रहे हैं। 22 दिन पहले ही उधमपुर में पब्लिक ने एक पाकिस्तानी आतंकी नवेद को दबोच लिया था।
सूचना मिली की नॉर्थ कश्मीर के उरी सेक्टर के राफियाबाद इलाके में चार आतंकवादी घुसे हैं। इसके बाद आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया। आतंकवादियों और आर्मी के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान आर्मी ने 3 आतंकियों को मार गिराया और सज्जाद को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान आतंकी जंगली इलाके की एक गुफा में छिप गए थे। वहीं से वे फायरिंग कर रहे थे। उधमपुर में 5 अगस्त को आतंकी हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकी नवेद को जिंदा पकड़ा गया था। बता दें कि उधमपुर जिले में आतंकियों ने बीएसएफ की बस पर अटैक किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने नवेद को जिंदा पकड़ा था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]