J&K के बाद कर्नाटक के पास भी होगा अपने राज्य का झंडा!

कर्नाटक में लंबे समय से राज्य के लिए अलग झंडे की मांग उठती आई है. अब राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने सूबे के लिए एक झंडे की सहमति दे दी है. अब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. केंद्र की तरफ से अनुमति मिलने के बाद इसे कर्नाटक राज्य का आधिकारिक झंडा मान लिया जाएगा.

View image on TwitterView image on Twitter

Karnataka govt approves state flag. It will be sent to central govt for approval, after that it will be announced as the state flag.

राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मौजूदगी में कर्नाटक के लिए नए झंडे को मीडिया के सामने रखा गया. राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र के पास इसे भेजा जाएगा.

कर्नाटक का यह झंडा भारत के तिरंगे की तरह ही तीन रंगों का है. इसमें सबसे ऊपर पिला रंग है, बीच में सफेद और नीचे लाल. बीच में सफेद पट्टी पर राज्य का आधिकारिक चिन्ह है.

जानकार बता रहे हैं कि आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए झंडे को सियासी तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा.

फिलहाल देश में जम्मू-कश्मीर के अलावा किसी अन्य राज्य के पास अपना आधिकारिक झंडा नहीं है.

पिछले साल कर्नाटक में राज्य के लिए झंडे के मुद्दे को जोरशोर से उठाया गया था. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पहली बार राज्य में झंडे की मांग 2008-09 में उठी थी. उस समय राज्य में बीजेपी की सरकार थी.

उस वक्त कर्नाटक हाईकोर्ट में राज्य के झंडे के लिए याचिका डाली गई थी. तब की बीजेपी सरकार ने कोर्ट को बताया था कि राज्य का अलग झंडा होना देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है. बीजेपी आज भी झंडे को लेकर अपने इस रुख पर कायम है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button