JNU में तनाव, VC समेत अधिकारियों को छात्रों ने बनाया ‘बंधक’

jnu19नई दिल्ली। JNU से लापता छात्र नजीब अहमद का अब तक पता नहीं चल पाया है। इससे यूनिवर्सिटी परिसर में तनाव का माहौल है। खबर है कि नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी के वीसी और दूसरे अधिकारियों को बंधक बना रखा है। बंधक बनाए गए अधिकारियों में डायबिटिज से पीड़ित एक महिला भी हैं, जिनकी तबीयत खराब है। जेएनयू के वीसी प्रफेसर एम जगदीश के मुताबिक छात्रों ने उन्हें और दूसरे अधिकारियों को अवैध तरीके से कैद कर रखा है। वीसी ने बताया, ‘हमें दोपहर ढाई बजे से ही कार्यालय में कैद करके रखा गया है। डायबिटिज की मरीज एक महिला की तबीयत बहुत खराब है।’

करीब 100 छात्रों ने वीसी, रेक्टर समेत दूसरे अधिकारियों को बंधक बना रखा है। यूनिवर्सिटी के रेक्टर ने बताया उन्हें शाम से ही अवैध तरीके से कैद करके रखा गया है। बिजली भी नहीं है इस वजह से घुटन हो रही है।

जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन ने वीसी और दूसरे अधिकारियों को बंधक बनाए जाने की निंदा की है। JNUTA के अध्यक्ष अजय पटनायक ने कहा है कि हम छात्रों द्वारा ऐडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के नाकेबंदी की निंदा करते हैं।

हालांकि जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने वीसी या किसी अन्य अधिकारी को बंधक बनाए जाने का खंडन किया है। JNUSU के अध्यक्ष मोहित पाण्डेय ने कहा कि छात्रों ने किसी को भी बंधक नहीं बनाया है। प्रॉक्टर बाहर हैं और वह आजादी से घूम सकते हैं। बिजली और सभी तरह की सप्लाई उपलब्ध हैं। पाण्डेय के मुताबिक उन लोगों ने नजीब से बिना किसी डर के कैंपस में लौट आने की अपील की है।

जेएनयू परिसर में माहौल तनावपूर्ण है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी फोन कर हालात के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली।

5 दिन पहले नजीब अहमद के लापता होने के बाद से ही जेएनयू में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों का आरोप है कि नजीब के गायब होने के पीछे ABVP का हाथ है, जबकि ABVP इसके लिए लेफ्ट छात्र संगठनों को जिम्मेदार बता रहा है। स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का छात्र नजीब अहमद शनिवार से कथित तौर पर लापता है। उसके लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगडा हुआ था। 14 अक्टूबर को ABVP से जुड़े कुछ छात्रों ने नजीब के साथ मारपीट की थी। इस मामले में जेएनयू की जांच टीम ने 12 छात्रों को तलब किया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button