JNU के 65% छात्रों ने भर भी दी नई हॉस्टल फीस, इस मुद्दे पर महीनों से बवाल काट रहे हैं वामपंथी

नई दिल्ली।  जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्याल (JNU) के हॉस्टल फीस में हुई वृद्धि को लेकर पिछले कई महीनों से बवाल चल रहा है। इस बीच जेएनयू प्रशासन ने बताया कि 65% से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नई हॉस्टल फीस भरकर विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जेएनयू के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने गुरुवार (जनवरी 16, 2019) को इसकी जानकारी दी बता दें कि छात्रों ने होस्टल फीस नई दरों के हिसाब से जमा की है।

वीसी ने बताया कि 8500 स्टूडेंट्स जेएनयू में पढ़ते हैं और इनमें से 6450 हॉस्टल में रहते हैं, बाकी डे-स्कॉलर्स हैं और 95 प्रतिशत डे स्कॉलर्स ने भी अपनी बकाया सेमेस्टर फीस जमा कर दिया है। वीसी जगदीश कुमार ने कहा, “कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले 65% से अधिक छात्रों ने अपने बकाया शुल्क का भुगतान कर दिया है। कुछ छात्र जो इस बीच अपने घर चले गए थे वे भी वापस कैंपस में लौट रहे हैं।” यानी कि शुल्क का भुगतान करने वाले छात्रों की संख्या में और भी वृद्धि होने की संभावना है।

इसके साथ ही प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को भी दो दिन आगे बढ़ा दिया है। जगदीश कुमार ने अपनेे बयान में कहा, “15 जनवरी को विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख थी, जिसकी वजह से फीस काउंटर्स पर छात्रों की भारी भीड़ जमा रही। कई स्टूडेंट्स तारीख बढ़ाने की गुजारिश के साथ हमारे पास पहुँचे। जिसके बाद उनकी सुविधा को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख आखिरी बार 2 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब छात्र 17 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। छात्र इस तारीख के बाद भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी रूल्स के अनुसार उन्हें इसके लिए लेट फीस भी भरनी पड़ेगी।”

India TV

@indiatvnews

Amid JNU hostel row, university VC says 65% of students have paid revised fees https://www.indiatvnews.com/news/india/jnu-hostel-vice-chancellor-jagadesh-kumar-65-per-cent-students-paid-revised-fees-580189 

Amid JNU hostel row, university VC says 65% of students have paid revised fees

Jawaharlal Nehru University (JNU) Vice-Chancellor Jagadesh Kumar on Thursday said that about 65 per cent of University students have paid the revised fees of JNU Hostel. In a statement he released on…

indiatvnews.com

23 people are talking about this

जेएनयू प्रशासन के अनुसार सभी स्कूलों और केंद्रों ने अपना टाइम टेबल घोषित कर दिया है और वे उन छात्रों की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो पिछला सेमेस्टर पास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रशासन वह सभी कोशिशें कर रहा है जिससे कि छात्र अपनी पढ़ाई लगातार जारी रख सकें।

JNUSU के नेतृत्व में आंदोलन और बहिष्कार के बारे में बात करते हुए विश्वविद्यालय के वीसी जगदीश कुमार ने कहा कि सभी स्कूलों और केंद्रों ने अपना टाइम टेबल घोषित कर दिया है और वे उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने पर काम कर रहे हैं, जो पिछला सेमेस्टर पास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के शैक्षणिक हितों को देखते हुए वह सभी कोशिशें कर रहा है जिससे कि छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button