इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने रचा इतिहास, बनाया ये शानदार रिकॉर्ड…

शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में 186 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की.

शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (joe root) ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में 186 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की.

रूट (joe root) ने इस मामले में पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन और डेविड गॉवर को पीछे छोड़ दिया है. रूट के नाम अब 99 टेस्ट की 180 पारियों में 8238 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 49 अर्धशतक निकले हैं.

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक टॉप पर हैं. कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 12,472 रन बनाए हैं. उनके बाद ग्राहम गूच हैं, जिनके नाम 8,900 रन हैं. वहीं एलेक्स स्टीवर्ट 8,463 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. रूट के बाद अब गॉवर (8,231 रन) और पीटरसन (8,181 रन) हैं.

विश्व टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन हैं. सचिन के बाद रिकी पोंटिंग (13,378 रन), जैक्स कैलिस (13,289 रन) और राहुल द्रविड़ (13,288 रन) हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ : कोविड टेस्ट फोटो लीक केस में गोमतीनगर में दर्ज हुई FIR

गौरतलब है कि वर्तमान क्रिकेटरों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट (joe root) के नाम हैं. उनके अलावा अभी कोई भी क्रिकेटर टेस्ट में आठ हजार का आंकड़ा नहीं छू सका है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिगग्ज बल्लेबाज़ों में शुमार किए जाने वाले स्टीव स्मिथ और तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं. स्मिथ के नाम 7540 और कोहली के नाम 7318 रन हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button