अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए कलयुगी मां ने कर डाला ऐसा काम जानकर आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा

हाड़ कपाने वाली ठंड में कलयुगी मां का क्रूरता वाला चेहरा देखने को मिला। सुबह तड़के जब हट्टे-कट्टे लोग गर्म बिस्तर छोड़कर बाहर निकलने को तैयार नही थे।

Kalyugi’s mother : हाड़ कपाने वाली ठंड में कलयुगी मां (mother) का क्रूरता वाला चेहरा देखने को मिला। सुबह तड़के जब हट्टे-कट्टे लोग गर्म बिस्तर छोड़कर बाहर निकलने को तैयार नही थे। उस समय अपने कुकर्म को छुपाने के लिए कलयुगी मां ने पांच माह के नवजात को झाड़ियों में फेंक कर चलती बनी।

महिलाएं उसे घर लेकर आई और …

मानो दिल पत्थर हो चुका हो और बेजुबान कह रहा हो मां (mother) किस जुर्म की सजा देती जा रही हो। लेकिन कुदरत का करिश्मा ये कि करीब दो घंटे तक दुधमुंहा ठंड में पड़ा रहा अंत में ग्रामीण महिलाएं उधर पहुंची और बच्चे की आवाज सुनकर उसे उठाया, लेकिन वो पूरी तरह स्वस्थ्य रहा। महिलाएं उसे घर लेकर आई और लालन-पालन शुरू कर दिया मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नंदा का पुरवा गांव का हैं।

ये भी पढ़े-प्रशासन की लापरवाही के चलते फिर जिंदा हुआ मुन्ना बजरंगी!

दिल दहलाने वाली ये घटना जिले के गौरीगंज थाना अन्तर्गत नंदा का पुरवा गांव की है। जहां पर गांव की निवासी गुड्ड्न ने बताया कि सुबह 3 बजे के आसपास वो शौच के लिए निकली थी।

घर पर कुछ ही समय बाद भीड़ जमा हो गई

गांव के किनारे पर झाड़ियों में नवजात पड़ा था तो उठाकर घर लाई। उसने डायल 112 को सूचना दिया है। साथ ही बच्चे का पालन पोषण भी शुरू कर दिया है। उधर सुबह होते ही जब गांव वालों को भनक लगी की गुड्ड्न को झाड़ियों में एक नवजात मिला है तो उसके घर पर कुछ ही समय बाद भीड़ जमा हो गई।

काफी संख्या में महिलाएं जमा हो गई और कहने लगी की आखिर किस दिल की मां थी जो इस भीषण ठंड में गोद मे पालने वाले को इस तरह छोड़ कर चलती बनी।

 ग्रामीण महिला के संरक्षण में देकर मामले की तहकीकात मे जुट गई है

वहीं गुड्ड्न की मां (mother) गंगा देवी ने मीडिया को बताया की हमारी बेटी लड़के को सुबह 3 बजे पाई है। वो ठीक है उसे हम पालेंगे किसी को देंगे नही। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को मौके पर ग्रामीण महिला के संरक्षण में देकर मामले की तहकीकात मे जुट गई है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button