कानपुर- कुछ इस प्रकार से लगता था आईपीएल मैचों में सट्टा, पुलिस ने दो सटोरियों को धर दबोचा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चकेरी के अंतर्गत लंबे समय से आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले गिरोह की जानकारी होने के बाद से ही चकेरी पुलिस सट्टेबाजों की तलाश में जुटी हुई थी। 

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चकेरी के अंतर्गत लंबे समय से आईपीएल में सट्टा लगवाने वाले गिरोह की जानकारी होने के बाद से ही चकेरी पुलिस सट्टेबाजों की तलाश में जुटी हुई थी। 

इसी दौरान रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर चकेरी पुलिस की टीम ने पोखरपुर स्थित एक मकान में छापेमारी करी तो दो सट्टेबाजों को पुलिस की गिरफ्त में आ गए जिनके पास से पुलिस को साढ़े तीन लाख रुपए,तीन एंड्रायड फोन व शास्त्र लाइसेंस की फ़ोटो कॉपी,डायरी और पर्चियां इत्यादि सामान बरामद हुए हैं।

वाट्सएप व पर्चियों जरिए लगता था सट्टा 

एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को लगातार पोखरपुर व छवईया पुरवा कुछ लोगों के द्वारा सट्टा लगवाए जाने की जानकारी मिल रही थी जिसके चलते उन सभी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की पोखरपुर में जितेंद्र आर्य के मकान में आम लोगों का पैसा सट्टे में लगाया जा रहा है।

जिसकी जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक चकेरी पुलिस बल के साथ जितेन्द्र आर्या के घर की घेराबंदी करते हुए सट्टा लगवा रहे जितेन्द्र आर्या के साथ उसके साथी अजय कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया और वही उसका तीसरा साथी मोहम्मद आरिफ खान पुलिस को देख मौका पाते ही फरार हो गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जितेंद्र के घर से साढ़े तीन लाख रुपए,तीन एंड्रायड फोन व शास्त्र लाइसेंस की फ़ोटो कॉपी,डायरी और पर्चियां इत्यादि सामान बरामद किया है।

पूछताछ में गिरफ्तार सटोरियों ने बताया है कि लंबे समय से व्हाट्सएप और पर्ची के माध्यम से आईपीएल में सट्टा लगवाने का काम करते थे और जबसे आईपीएल शुरू हुआ है तब से वह सभी इस कार्य में सक्रिय हैं।आईपीएल में लोगो का पैसा लगवाने के लिए पोखरपुर निवासी मो०आरिफ खान उन्हें 2 से 5 परसेंट देता था और वह दोनों मोहम्मद आरिफ के लिए ही काम करतेे थे और आईपीएल में बुक लगवाते थे।

क्या बोले एसपी कैंट 

एएसपी कैंट ने बताया कि मौका पाकर मो.आरिफ फरार हो गया है जिस को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा बागी 2 सटोरिए गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनके ऊपर मु.अ.सं. 880/2020 धारा 3/4 जुआ अधिनियम अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button