Karwa Chauth 2020: करवा चौथ व्रत के खास अवसर पर अपने जीवनसाथी को भेजें ये शुभकामनाएं

कल पूरे देश में करवा चौथ का व्रत मनाया जाएगा। यब व्रत महिलाओं के लिए बहुत अहम होता है । करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और घर की सुख शांति के लिए रखती है।

कल पूरे देश में करवा चौथ का व्रत मनाया जाएगा। यब व्रत महिलाओं के लिए बहुत अहम होता है । करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और घर की सुख शांति के लिए रखती है। वहीं इस दिन महिलाएं छलनी से चांद को देखती है। जिसके बाद उसी छलनी से अपने पति को देखती है, जिसके बाद पति पानी पिलाकर अपनी पत्नी का व्रत तोड़ते है।

वहीं कुछ महिलाएं ऐसे भी जो इस करवा चौथ अपने पति से दूर है तो ऐसे में कुछ ऐसी चीजें लाए है जिससे उन सभी महिलाओं और पतियों का करवा चौथ खास बन सके। इस करवा चौथ अपने पति और पत्नीयों को कुछ खास मैसेज, विशेस, एसएमएस, फेसबुक स्टेटस, भेज कर अपना दिन खास बना सकते है। तो आइए जानते है कौन से है वो मैसेज और शुभकामनाएं-

1.व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ,
लंबी हो उम्र तुम्हारी, हर जन्म मिले हमें एक दूजे का साथ।

2. तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह, साथ तुम्हारा है संसार की तरह,
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना, खूबसूरत अहसास की तरह।

यह भी पढ़े: इस वजह से एक बार फिर मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस

3.मेहंदी लगाया है हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई।

4.आज सजी हूं दुल्हन सी मैं
कब तू आएगा पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाएगा पिया।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई।

5.चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत.
करवाचौथ की हार्दिक बधाई।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button