बिकरू कांड जैसा मामला आया सामने, अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर शराब माफिया ने किया हमला

कासगंज घटना को एडीजी अजय आनंद ने बताया दुस्साहिक कृत्य बताया है। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने जनपद की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम धीमर नगला मैं पुलिस पार्टी पर हुए दुसाहसिक हमले के बारे में जानकारी दी।

बहुचर्चित विकास दुबे और बिकरू कांड अभी तक किसी के जहन से मिटा नहीं था अब एक बार फिर ठीक वैसा ही मामला सामने आया हैं। कासगंज में बिकरू कांड जैसा मामला सामने आया है। अवैध शराब बंद करवाने गई पुलिस पर हमला किया गया है। इस हमले में एक कांस्टेबल शहीद हो गया है ।

अवैध शराब कारोबारियों ने पीट पीटकर पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में हमले के मुख्य आरोपी के भाई को ढेर कर दिया। मारे गए आरोपी का नाम एलकार है। सिढपुरा थाना क्षेत्र में काली नदी के किनारे नगला भिकारी के पास ये मुठभेड़ हुई है। इस दौरान शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई गोली बारी भी हुई है। मारा गया एलकाल भी हत्याकांड में आरोपी था।

कासगंज घटना को एडीजी अजय आनंद ने बताया दुस्साहिक कृत्य बताया है। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने जनपद की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम धीमर नगला मैं पुलिस पार्टी पर हुए दुसाहसिक हमले के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- झांसा देकर सरकार बनाती है बीजेपी तो फिर काम करने की जरूरत क्या है ?: सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उन्होंने बताया कि जहरीली शराब बनाने के मामले में कुख्यात नगला धीमर के निवासी वारंटी मोती धीमर और उसके 4 या 5 साथियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। घायल दरोगा अशोक पाल सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडीकल कॉलेज अलीगढ़ भेजा गया है।

उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक को भी भेजा गया है। पुलिस की पहली प्रार्थमिकता एस आई के जीवन को बचाने की है, साथ ही साथ जिन हमलावरों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है ।

उन्हें अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पूरे जोन के थानों से तेज़तर्रार दरोगा व सिपाहियों की टीम बनाकर पूरे गाँव को घेर कर सघन तलाशी का कार्य चल रहा है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त होंगे।

साथ ही दरोगा अशोक पाल का सर्विस असलाह भी अभी तक बरामद नही हुआ है। दरोगा अशोक पाल आने हमराह साथी देवेंद्र के साथ रोज़ाना की तरह गस्त पर थे, घटना काली नदी की कटरी मैं घटित हुई है जी ग्राम से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर है, शाम 3 बजे के लगभग ये घटना अंजाम दी गई है।

लगभग 6 बजे सी ओ पटियाली के मोबाइल पर किसी व्यक्ति के द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई जिसके उपरांत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां दोनो पुलिस कर्मियों को बरामद कर चिकित्सा के लिए लाया जा रहा था।

रास्ते मैं दुर्भाग्य से सिपाही देवेंद्र ने दम तोड़ दिया और वे शहीद हो गए। जैसे ही घायल दरोगा बोलने की स्थिति मैं आएंगे तब पूरी जानकारी आप मीडिया कर्मियों से पुनः साझा की जायेगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button