उन्नाव : कोचिंग जा रहे मासूम की अपहरण कर मांगी फिरौती

जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के केसरीखेड़ा गांव के मजरे मझिगवां निवासी राशिद उर्फ लोले सऊदी अरब में लॉड्री में काम करता है।

जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के केसरीखेड़ा गांव के मजरे मझिगवां निवासी राशिद उर्फ लोले सऊदी अरब में लॉड्री में काम करता है। उसकी पत्नी गुड़िया, बेटी गुलशन और बेटे निसार के साथ गांव में ही रहती हैं। इकलौता बेटा मोहम्मद निसार 12वीं का छात्र था। गुरुवार सुबह पांच बजे वह साइकिल से धानीखेड़ा कोचिंग जाने के लिए निकला। नौ बजे तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी बीच धानीखेड़ा में आटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले मोहम्मद निसार के फूफा सलीम के पास छात्र के मोबाइल से किसी ने फोन किया। उसने निसार का अपहरण करने और शाम 5 बजे तक सात लाख रुपये की फिरौती पहुंचाने को कहा। सलीम ने निसार के परिजनों को जानकारी दी। सभी बारासगवर थाना पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने छात्र के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया।

ये भी पढ़े-उन्नाव : 11वीं की छात्रा को सौंपी गई कोतवाली की कमान

मोबाइल की लोकेशन रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र की पाई गई। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम रायबरेली के लिए रवाना हुई। इसी बीच अपहृत बच्चे की तलाश में जुटे परिजनों को घर से तीन सौ मीटर दूर खेत में साइकिल के पहिये के निशान व खून नजर आया। खून के निशान के सहारे वह पास स्थित कुएं तक पहुंचे। कुएं में निसार का शव और उसकी साइकिल दिखी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाया। मृतक के सिर पर पीछे की ओर घाव देख किसी वजनी चीज से हमला किए जाने आशंका जताई गई है। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मृतक निसार के पड़ोसी मुस्ताक उर्फ छोटू और साहिल को रायबरेली से हिरासत में लेकर बारासगवर थाने में पूछताछ की। देर रात में पुलिस ने मुस्ताक के भाई मिंटू को भी गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी वीके पांडेय ने बताया कि आरोपियों ने दो महीने पहले हुए एक विवाद की खुन्नस में निसार के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंकने की बात कबूली है। आरोपियों ने बताया है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण व फिरौती की कहानी रची।

एएसपी ने बताया कि सलीम की तहरीर पर पड़ोसी मुस्ताक उर्फ छोटू, साहिल व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों से पूछताछ के बाद पिंटू की गिरफ्तारी की गई। एसपी आनंद कुलकर्णी ने भी देर शाम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। फील्ड यूनिट टीम ने खोजी कुत्ते की मदद से साक्ष्य संकलित किए।

Reporter-Sumit yadav

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button