निशुल्क बन रहे आयुष्मान गोल्डन कार्ड, जानिए कब से कब तक ?

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के शुल्क से छुटकारा मिल रहा है। चयनित लोग अब इसे जन सेवा केंद्र में निशुल्का बनवा सकेंगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री अभियान के अंतर्गत बुधवार 10 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 ।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के शुल्क से छुटकारा मिल रहा है। चयनित लोग अब इसे जन सेवा केंद्र में निशुल्का बनवा सकेंगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री अभियान के अंतर्गत बुधवार 10 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक, चयनित लोग निशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने का लाभ उठा सकेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से एक पत्र जारी किया गया है। उसके अनुसार यह स्पष्ट है की इस कार्ड का अभी 30 रूपए तक का शुल्क देना पड़ता था जोकि इस अंतराल में निशुल्क बनेगा। गोल्डन कार्ड का नाम आयुष्मान कार्ड होगा।

ये भी पढ़ें– महोबा – तालाब में तैरता मिला शव, फैली सनसनी

इसी योजना के तहत लाभार्थियों के नाम की पर्ची बनेगी, और यह पर्ची का वितरण घर-घर जाकर आशा कार्यकत्री करेंगी। इसमें ही लाभार्थियों को उनके नज़दीकी सेवा केंद्र और तिथि एवं समय की जानकारी दी जाएगी। सूचित किया गया है की योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपयों तक की निशुल्क स्वस्थ्य उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इससे पहले भी 15 दिसंबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक का गोल्डन कार्ड बनवाने का अभियान चला था। जिसमे यूपी में 10 लाख से अधिक कार्ड बने थे। लेकिन अभी भी लगभग 60% परिवार इस कार्ड से वंचित है। राजधानी लखनऊ में ही 1 लाख से ज्यादा परिवारों को कार्ड प्रदान करने की तैयारी है।

अन्य लाभ
आयुष्मान कार्ड की इस योजना का लाभ आशा और आगनबाड़ी कार्यकत्री भी उठा सकेंगी। लाभार्थियों से कार्ड जारी करवाने पर आशा और आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन के रूप में धनराशि दी जाएगी। 5 रूपए प्रति कार्ड के बनने पर, और एक परिवार में एक से अधिक कार्ड बनने पर 10 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button