जानिए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कौन सा मास्क है सक्षम

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। जहां एक तरफ टीकाकरण अभियान चल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और दो गज की दूरी ही इससे बचने का बेहतर तरीका है।

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। जहां एक तरफ टीकाकरण अभियान चल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क (mask) और दो गज की दूरी ही इससे बचने का सबसे बेहतर तरीका है।

जब भी आप मास्क (mask) खरीदने जाते हैं तो आप सभी के मन में एक ही सवाल आता है कि कौन सा मास्क लें। जो न केवल आरामदायक हो बल्कि हमें इस वायरस के संक्रमण से भी बचाएं। मास्क खरीदते वक्त हमें ध्यान देना चाहिए की जो भी मास्क हम खरीद रहे हैं वो हमारे चेहरे पर पूरी तरह फिट हो रहा है या नहीं। अगर नहीं हो रहा है तो उसको खरीदना बेकार है। आज हम कुछ ऐसे ही मास्क के बारे में बताएंगे जो हमें इस वायरस की चपेट में आने से बचा सकते हैं।

ये भी पढे़ं- Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन का चौथा फेज, 45+ उम्र के लोगों को आज से लगेगा कोरोना का टीका

N95 मास्क (mask) 
आप सभी ने N95 मास्क के बारे में तो सुना ही होगा। यह मास्क वायरस से बचाव के लिए सबसे बेहतर है। ये हमारे मुंह और नाक पर पूरी तरह से फिट हो जाता है।मिली जानकारी के मुताबिक यह मास्क बैक्टीरिया, धूल और परागकणों से 100 फीसदी तक बचाता है।

KN95 मास्क (mask) 
बाजार में KN95 मास्क भी उपलब्ध है। यह मास्क देखने में कटोरी जैसा लगता है। आपको बता दें कि KN95 मास्क 0.3 माइक्रोन पार्टिकल्स को रोकने में सक्षम हैं।

FFP मास्क (mask) 
बाजार में ये मास्क तीन कैटेगरी में उपलब्ध है। FFP1, FFP2 और FFP3, जिसमें से FFP3 मास्क और के मुकाबले बेहतर है। FFP मास्क वायरस से 95 फीसदी और बैक्टीरिया-धूल-परागकणों से हमारा बचाव करता है।

कपड़े वाला मास्क (mask) 

मिली जानकारी के मुताबिक ये मास्क बैक्टीरिया, धूल और परागकण से  50 फीसदी ही बचाव करता है। इस मास्क को इस्तेमाल करने की सलाह विशेषज्ञ भी नहीं देते हैं। इस मास्क को इस्तेमाल करने के बाद डिस्पोज कर देना चाहिए।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button