देश में दोगुनी हुई कुबेर की दौलत, 25 साल तक सभी बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त पैसा

महामारी के दौरान जहां देश के अरबपतियों की औसत संपत्ति दोगुनी हो गई, वहीं उनकी संख्या 39 फीसदी बढ़कर 102 से 142 हो गई।

लखनऊ। अगर देश के 84 प्रतिशत परिवारों के लिए कोरोना महामारी एक समस्या होती, तो कुबेर के लिए धन एक वरदान होता। महामारी के दौरान जहां देश के अरबपतियों की औसत संपत्ति दोगुनी हो गई, वहीं उनकी संख्या 39 फीसदी बढ़कर 102 से 142 हो गई। देश के 10 सबसे अमीर लोगों के पास 25 साल तक अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा का भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसा है।

इसे भी पढ़ें – Big Breaking: रोहित शर्मा होंगे टेस्ट टीम के कप्तान, ये खिलाड़ी बनेगा नया उपकप्तान

अपनी आजीविका खोने से उनकी आय कम हो गई है। देश के 98 सबसे अमीर भारतीयों के पास करीब 49.27 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह 555 करोड़ निम्न वर्ग के लोगों की कुल संपत्ति के बराबर है। एनजीओ ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट ‘इनक्वालिटी किल्स’ में यह दावा किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संयुक्त संपत्ति 2021 में 57.3 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाएगी। ऑक्सफैम ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ऑनलाइन एजेंडा समिट के पहले दिन रिपोर्ट जारी की। देश के 142 अरबपतियों की कुल संपत्ति 719 अरब डॉलर (53 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button