तकिया-गद्दा लेकर भागे लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी, SSP को लिखी गई चिट्टी से मचा हड़कंप

बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में लगे जवान तकिया और गद्दा भी अपने साथ ले गए। इस पर रांची के एसएसपी (SSP Ranchi) को रिम्स अस्पताल ने चिट्ठी लिखी, जिसमें जवानों से तकिया-गद्दा वापस कराने की मांग की गई। इस चिट्ठी से पुलिस महकमे (Police Headquarter, Jharkhand) में हड़कंप मचा है।

यह अजीबोगरीब मामला रांची के रिम्स का सामने आया है, जहां अस्पताल में चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का इलाज चल रहा है। रिम्स प्रशासन ने लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात जवानों को गद्दे और तकिया उपलब्ध करवाया था, जिसे वापस जाते समय सुरक्षाकर्मी अपने साथ ले गए। इसके बाद रिम्स प्रशासन ने रांची के एसएसपी को गद्दा और तकिया वापस दिलाने के लिए पत्र भेजा है।

दरअसल, जब रिम्स के केली बंगले में रहकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपना इलाज करवा रहे थे, तब उनकी सुरक्षा में रांची पुलिस के 10 पुलिसकर्मी भी तैनात थे। रिम्स प्रशासन की ओर से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को गद्दा और तकिया उपलब्ध करवाया गया था।

ये भी पढ़े- अलीगढ़ : नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने की छेड़छाड़, फिर….

इसी बीच बिहार के एक विधायक को फोन करने के मामले को लेकर हुए विवाद के बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दुबारा पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। साथ ही उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को भी हटा दिया गया, लेकिन वापस जाते समय पुलिस के जवान अपने साथ केली बंगले से गद्दा और तकिया भी लेकर चले गए।

मामले की जानकारी मिलने के बाद रिम्स प्रशासन की ओर से सुरक्षा में तैनात जवानों से कई बार तकिया और गद्दे की मांग की गई, लेकिन उन्हें गद्दे और तकिया वापस नहीं मिले तो उन्होंने रांची के इस मामले में सीनियर एसपी को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने एसपी से गद्दे और तकिया उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

वहीं, जानकारी मिलने के बाद रांची के एसएसपी ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द गद्दा और तकिया रिम्स को वापस करें।

इतना ही नहीं, एसएसपी ने जवानों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर इस दौरान भी गद्दा और तकिया रिम्स को वापस नहीं किया तो पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई हो सकती है। साथ ही मामले में सीनियर एसपी ने जवानों से स्पष्टीकरण की मांग भी की है।

बताया जा रहा है कि रिम्स प्रबंधन ने गद्दा और तकिया सिंह टेंट हाउस से भाड़े पर लिया था अब चूंकि जवान उसे लौटा नहीं रहे हैं तो रिम्स प्रबंधन पर अतिरिक्त किराया का भार भी बढ़ गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button