LIVE: कोर्ट में हाथ जोड़कर रो रही है हनीप्रीत, पुलिस चाहती है 14 दिन की हिरासत

पंचकूला। राष्ट्रद्रोह और हिंसा भड़काने की आरोपी हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस आज उसे पंचकूला कोर्ट में पेश कर रही है. उसे थाने से कोर्ट ले जाया गया है. कोर्ट में हनीप्रीत हाथ जोड़कर रो रही है. दोनों पक्षों के वकील कोर्ट रूम में बहस कर रहे हैं. पुलिस उसकी 14 दिन की हिरासत चाहती है. हनीप्रीत को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पंचकूला सेक्टर 23 की चंडी मंडी थाने से पुलिस हनीप्रीत को लेकर कोर्ट पहुंची. थाने से कोर्ट पहुंचने में करीब 6-7 मिनट का समय लगा. इस दौरान कोर्ट सहित पूरे शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ में हनीप्रीत कुछ सवालों के जवाब दिए हैं, लेकिन अभी पूछताछ बाकी है.

इससे पहले 38 दिन से सारी दुनिया की नज़रों से ओझल रही हनीप्रीत हवालात के सख्त फर्श पर रातभर चैन से सो भी नहीं सकी है. सारी रात उसे याद आता रहा सुनारिया जेल में बंद राम रहीम और सताता रहा अपने अंजाम का खौफ. 25 अगस्त से पहले राजरानी जैसे ऐशो-आराम की जिंदगी गुज़ारने वाली राम रहीम की हनीप्रीत कानून से छिपती दर-दर भटकती रही.

हनीप्रीत को उसकी एक महिला साथी के साथ मंगलवार की दोपहर 3 बजे पुलिस ने पकड़ा. इसके बाद पुलिस हनीप्रीत और उस महिला को करीब 4 बजे पंचकूला के सेक्टर-23 में बने चंडी मंदिर थाने लाई. करीब एक घंटा कागज़ी कार्यवाही के बाद हनीप्रीत से पूछताछ शुरू हुई. पहले राउंड की ये पूछताछ करीब 2 घंटे चली. इसके बाद उसका हवालात से सामना हुआ.

हनीप्रीत से पूछे गए ये सवाल

– पिछले 38 दिन से वो कहां छिपी थी?

– 25 अगस्त को रोहतक की सुनारिया जेल से लौटने के बाद वो कहां गई?

– 25 अगस्त की रात से लेकर 3 अक्टूबर तक वो कहां-कहां गई?

– इस दौरान किस-किस ने उसकी मदद की थी?

– डेरा समर्थकों की हिंसा में उसकी क्या भूमिका थी?

– क्या राम रहीम को जेल पहुंचने से पहले ही भगाने की योजना थी?

– राम रहीम को भगाने के लिए क्या योजना बनाई गई थी?

– हनीप्रीत से सवाल हुआ कि 25 अगस्त को इतने हजारों डेरा समर्थक क्यों जुटे थे?

– डेरा समर्थकों को किसने और किसलिए बुलाया था?

– अबतक फरार चल रहे आदित्य इंसां और पवन इंसा के बारे में हनीप्रीत को क्या जानकारी है?

– पंचकूला में दंगा करवाने के लिए कितने रुपए भेजे गए?

– पंचकूला हिंसा में अहम रोल किनका था?

– हिंसा करवाने में राम रहीम का क्या रोल है?

– डेरे की 45 मेंबर कमेटी में शामिल लोगों का क्या रोल था?

राम रहीम के सारे गुनाहों के राज

हनीप्रीत से सवाल-जवाब का सिलसिला मंगलवार की देर रात तक जारी रहा. इसके बाद हनीप्रीत ने रात थाने के हवालात में ही काटी. कई सवालों का जवाब देने से हनीप्रीत अभी बच रही है. उनके जवाब हासिल करने के लिए पुलिस उसे रिमांड पर ले रही है. हनीप्रीत के सीने में राम रहीम के सारे गुनाहों के राज दफन हैं. उसके पास ही उसे बचाने वाले हमदर्दों के राज भी हैं.

राम रहीम के साथ पाक हैं रिश्ते

आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हनीप्रीत ने कहा था कि उसे जिस तरह दिखाया जा रहा है, उसके बाद उसे खुद से डर लगने लगा है. उसे देशद्रोही कहा गया, जो गलत है. पापा के साथ उसके रिश्ते पाक हैं. उसने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला गया. मेरे डर का कारण भी यही था कि मुझे कैसे प्रेजेंट किया गया.

डिप्रेशन में चली गई थी हनीप्रीत

हनीप्रीत ने कहा था कि राम रहीम के जेल जाने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. उसे लोगों ने जैसा बताया उसने वही किया. उसे कोर्ट पर पूरा भरोसा है. वह न्याय के लिए हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाएगी. लेकिन इससे पहले की वो हाई कोर्ट में जाकर सरेंडर करे, पुलिस ने उसे धर दबोचा था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button