LIVE: मुंबई क्रिस्टल टावर असुरक्षित घोषित, बिल्डिंग कमेटी के खिलाफ दर्ज होगा क्रिमिनल केस

नई दिल्ली। साउथ मुंबई के परेल इलाके में बुधवार (22 अगस्त) की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. परेल इलाक़े में हिंदमाता सिनेमा के पास 15 मंजिला इमारत क्रिस्टल टावर में भीषण आग लग गई. टावर के 12वीं मंजिल पर ये आग लगी है. बताया जा रहा है कि क्रिस्टल टावर, रिहायशी बिल्डिंग है. आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि, करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

 

दमकल अधिकारी के मुताबिक, आग की घटना इमारत की 12वीं मंजिल पर हुई. सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट के वजह से ये हादसा हुआ. अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग में फायर सिस्टम एक्टिव नहीं थे, आग लगने के बाद टावर के फायर सिस्टम को एक्टिव किया गया. प्रशासन ने टावर को असुरक्षित घोषित कर दिया है. इसके साथ ही बिल्डिंग कमेटी के खिलाफ क्रिमिनल केस भी दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है.

 

 

जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो लोगों की आग में झुलसने के कारण और दो लोगों की दम घुटने की वजह से मौत हुई. दमकल अधिकारी के मुताबिक, रेस्क्यू में अब तक 25 लोगों को बचाया गया है. ये सभी लोग टावर के 13वीं, 14वीं और 15वीं मंजिल पर रहते हैं. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के दौरान दो शव लिफ्ट में मिले थे. फिलहाल टावर में बिजली और पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि टावर में एक फ्लोर में चार फ्लैट हैं.

 

 

घायल लोगों को इलाज के लिए केईएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आंशका है, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. ये सेकेंड लेवर की आग बताई जा रही है, जो खतरनाक मानी जाती है. दमकल विभाग ने क्रेन के जरिए लोगों को बचाने का काम कर रही है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button