LIVE: सुंजवां कैंप हमले में एक जवान शहीद, पैरा कमांडो का ऑपरेशन जारी, गृहमंत्री ने कहा- जवान देश का सिर झुकने नहीं देंगे

नई दिल्ली। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुंजवां ब्रिगेड पर फिदायीन आतंकी हमला हुआ है, हमले के जवाब में पैरा कमांडो का ऑपरेशन जारी है. सूत्रों की मानें तो स्थिति नियंत्रण में है और ऑपरेशन चल रहा है. पैरा कमांडो की टीम नाइट ऑपरेशन की योजना बना रही है.  इस हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ”हमारी सेना और सुरक्षा बल मजबूती से अपना काम कर रहे हैं, भारत का सिर नहीं झुकने देंगे. हमें जवानों की शहादत पर गर्व है.”

हमले के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है. कैंप के नजदीक 500 मीटर के दायरे में सारे स्कूल बंद कर दिये गये हैं. 28 जून 2003 को इसी कैंप पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे.

LIVE UPDATE

    • सुंजवां में चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया गया. पैरा कमांडो का ऑपरोशन अब तक जारी है.

sunjwan 1

    • सुंजवां कैंप हमले के बाद हालात काबू में हैं. ये ऑपरेशन जारी है और नाइट ऑपरेशन की तैयारी चल रही है-  सूत्र
    • आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है,  इस हमले के दौरान सुंजवां ब्रिगेड कैंप में फायरिंग की रेंज में कुल 26 घर थे जिसमें  से  19 घरों को खाली कराया गया है.
    • हमले को लेकर सेना का पहला बयान, कहा- हमले में एक जवान शहीद हुआ है. 6 लोग जख्मी हुए जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हें.
    • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन चल रहा है, ऑपरेशन जब तक खत्म नहीं होता तब कुछ भी कहना सही नहीं. हमारी सेना और सुरक्षा बल मजबूती से अपना काम कर रहे हैं, भारत का सिर नहीं झुकने देंगे. हमें जवानों की शहादत पर गर्व है.”rajnath 2
    • जम्मू कश्मीर सरकार ने विधानसभा में बताया कि हमले में सेना के दो जवान सूबेदार मदन लाल और सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर शहीद हो गए हैं. चार लोग जख्मी हैं जिनमें कर्नल रोहित सोलंकी, हवलदार अब्दुल हमीद, लांस नायक बहादुर सिंह और सूबेदार मदन लाल की बेटी नेहा शामिल हैं.
    • सेना के कैंप पर हमले के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई, वैष्णों देवी में हाई अलर्ट जारी किया गया. रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कैंप पर हमले में एक की मौत हो गई है.
    • जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है. वहीं स्पीकर के रोहिंग्या मुसलमान वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इस एंगल की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता जवानों के परिवार को नुकसान पहुंचाए बिना ऑपरेशन को खत्म करना है.
    • हमले के बाद पूरे जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. उधमपुर में एंटी फिदायीन स्वायड को तौनात कर दिया गया है.
    • ऑपरेशन को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए सेना ने ऊधमपुर और सरसवा से पैरा कमांडो को बुलाया है.
    • सेना कैंप पर हमले को लेकर कांग्रेस ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”ऑपरेशन चल रहा है इस पर कांग्रेस कुछ नहीं कहेगी लेकिन जिस तरह से आतंकी लगातार हमला कर रहे हैं. इस पर पाकिस्तान के नापाक इरादों को मजबूत जवाब देने का वक्त है. अभी हम सिर्फ यही प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी जवान और उनके परिवार सुरक्षित रहें.”
    • हमले को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना प्रमुख बिपिन रावत से बात की है. सेना प्रमुख ने उन्हें हमले से जुड़ी सारी जानकारी दी है. रक्षा मंत्री व्यक्तिगत रूप से नजर बनाए हुए हैं. सरकार हमले को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है.
    • सेना ब्रिगेड पर हमले को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा दो गया है. दरअसल इंस हंगामे के पीछे विधानसभा स्पीकर कविंद्र का एक बयान हैं जिसमें उन्होंने हमले के लिए रोहिंग्या मुसलमानों को जिम्मेदार बताया है. विधानसभा में हंगामे के दौरान बीजेपी विधायकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
    • हमले से जुड़ी हर हरकत पर रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय नजर बनाए हए हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी से बात की है. गृहमंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
    • गृह मंत्री राजनाथ सिंह को हमले से जुड़ी जानकारी दी गई है. बड़ी जानकारी है कि हमले में शामिल सभी आतंकी पाकिस्तान के हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है.
    • बीजेपी विधायक रवींद्र रैना ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ”मैं उसी ब्रिगेड के अंदर हूं जिसमें हमला हुआ है. यहां कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया. बेहद एहतियाती तौर पर ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. जवानों के परिवारों को कोई नुकसान ना पहुंचे इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. थोड़ी देर में ऑपरेशन को खत्म कर दिया जाएगा.”
    • जानकारी के मुताबिक सेना के कैंप पर हमला करने वाले आतंकी जैश ए मोहम्मद के हैं.
    • दूसरे इलाकों में हमले की आशंका के चलते पूरे जम्मू में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुंजवां ब्रिगेड आर्मी कैंप है, एक ब्रिगेड में करीब तीन हजार जवान रहते हैं. सुंजवां जम्मू शहर में ही है.
    • आतंकियों को कैंप के अंदर पैमिली क्वार्टर के पास रोक दिया गया है. फिलहाल आर्मी कैंप में किसी के बंधक बनाए जाने की खबर नहीं है. गोलीबारी में एक जेसीओ एक जवान की बेटी घायल हैं. अभी भी दोनों ओर से गोली बारी जारी है.
  • ताजा जानकारी के मुताबिक खुफियां एजेंसियों ने हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था. संसद हमले के आरोपी अफलज गुरू की कल बरसी थी. 11 फरवरी को जेकेएलएफ के मक़बूल बट्ट की बरसी भी है.  इसी के चलते 9 से 11 फरवरी के बीच रेड अलर्ट जारी किया गया था.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button