LIVE Coronavirus World News Updates: रूस में 24 घंटों में 9,434 मामले, 3.35 लाख के पार संक्रमितों का आंकड़ा

न्यूयॉर्क। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।  दुनिया में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 52 लाख को पार कर गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में फिलहाल कोरोना वायरस के 52,05,703 मामले आ चुके हैं। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 3,38,089 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक दुनिया भर में 20,43,648 लोग ठीक हो चुके हैं।

LIVE Coronavirus World News Updates:

– मलेशिया में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान वहां कोई मौत नहीं हुई है। देश में संक्रमण की कुल संख्या 7,185 हो गई। वहीं कुल मौत का आकड़ा 115 है।

– रूस ने शनिवार(23 मई) को जानकारी दी कि उसके यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,434 मामले सामने आए हैं। इससे वहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,35,882 तक पहुंच गई है।

– पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1743 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर पाकिस्तान में अब तक कुल 52,437 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 34 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में इस वायरसे अब तक 16,653 मरीज उबर चुके हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1101 है।

– COVID-19 मामलों में ब्राजील दुनिया में नंबर 2 पर पहुंच गया है। कुल 330,098 COVID-19 मामलों के साथ ब्राजील ने अमेरिका के बाद दूसरे सबसे अधिक संक्रमण वाले देश के रूप में रूस को पीछे छोड़ दिया है।

– थाईलैंड में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। वहीं यहां कोई नई मौत का मामला सामने नहीं आया है। थाईलैंड में अब तक कुल  3,040 मामले सामने आए हैं, वहीं 56 लोगों की मौत हुई है।

– इटली में 3 जून से विमान उड़ने को तैयार हैं। इटली की अलीतालिया एयरलाइंस ने घोषणा की कि वह 3 जून से अपने विमानों का परिचालन शुरू करेगा, इस दिन इटली, यूरोप के अधिकांश हिस्सों की यात्रा के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल देगा।

– जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनिया भर में फिलहाल कोरोना वायरस के 52,05,703 मामले आ चुके हैं। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 3,38,089 तक पहुंच गया है। कोरोना से अब तक दुनिया भर में 20,43,648 लोग ठीक हो चुके हैं।

– चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस दौरान कोई मौत भी सामने नहीं आई है।चीन में अब तक कुल 82,971 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 78,258 लोग ठीक हो चुके हैं।

– दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा शनिवार को घोषित आंकड़ों में 11,165 मामले और 266 मौतें हुईं।

– नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह नेपाल में कोरोना वायरस के 32 और मामले सामने आए हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 548 तक पहुंच गई है।

ANI

@ANI

32 more cases reported in Nepal this morning, taking the total number of cases in the country to 548: Nepal Health Ministry

Twitter पर छबि देखें
28 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

– संक्रमण के मामले में ब्राजील रूस से आगे निकल गया है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की टैली के अनुसार, ब्राजील में शुक्रवार तक 3.30 लाख अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। वह अमेरिका के बाद संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। ब्राजील में कुल 3,30,890 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना वायरस के कारण 21,048 लोगों की मौत हो चुकी है।1,25,960 मरीज ठीक हो चुके हैं।

– जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की टैली के अनुसार रूस में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3,26,448 तक पहुंच गए हैं। रूस में कोरोना से अब तक 3,249 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 92,681 लोग ठीक हो चुके हैं।

– स्पेन में पिछले 24 घंटों में मामले तेजी से बढ़े हैं। बुधवार मध्यरात्रि से गुरुवार की मध्यरात्रि तक 24 घंटे की अवधि के अंदर COVID -19 से यहां 56 लोगों की जान चली गई।शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 48 से अधिक लोगों ने इस बीमारी से देश की मौत का आंकड़ा 28,628 तक पहुंचाया।

– अमेरिका में कोरोना वायरस से 1260 और लोगों की मौत सामने आई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में COVID19 से 1260 मौतें हुई हैं, जिसको मिलाकर यहां मौत का आंकड़ा 95,921 तक पहुंच गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button