लखनऊ: कांग्रेसी नेता आराधना मिश्रा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, इन चीज़ों को लेकर मांग की

कांग्रेसी नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने सीएम योगी को लिए पत्र में उनसे मांग करते हुए कहा मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, और अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

कांग्रेसी नेता आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने सीएम योगी को लिए पत्र में उनसे मांग करते हुए कहा मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, और अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

दिनांक- 30 अक्टूबर, 2020 दिन शुक्रवार की रात्रि जनपद कानपुर नगर के थाना घाटमपुर के अंतर्गत ग्राम भदरस निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, विमल बाजपेयी उर्फ पप्पू पुत्र पूरन बाजपेयी उम्र लगभग 40 वर्ष की गोली मारकर नृृशंस हत्या कर दी गयी। इस दु:खद घटना से जहां उनके परिवार के जीविकोपार्जन का सहारा छिन गया हैं वहीं पूरे जनपद में शोक एवं भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस प्रकरण में प्रथम दृृष्ट््या मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की भूमिका संदिग्ध है अत: पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांॅच होना संभव नहीं है, परिवार के अन्य लोगों पर भी दबाव डाला जा रहा है अत: पीडि़त परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराना आवश्यक है।

यह भी पढ़े: लखनऊ: DM ललितपुर की पत्नी के विडियो की महिला आयोग से जांच की मांग

आपसे आग्रह है कि कृृपया स्व. विमल बाजपेयी उर्फ पप्पू की हत्या की समयबद्ध ढंग से न्यायिक जांॅच करायी जाय, जिससे पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके, तथा पीडि़त परिवार को भरण पोषण के लिये रु. 1.00 करोड़ (एक करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता, मुआवजा प्रदान की जाय।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button