लखनऊ: बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सहित कई लोग हुए भगोड़ा घोषित,जानिये क्या है पूरा मामला

एमपी एमएलए कोर्ट ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर भगोड़ा  (fugitives) घोषित कर दिया गया है। बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं व बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी मामलें में कोर्ट ने ये आदेश दिया है।

लखनऊ। एमपी एमएलए कोर्ट ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर भगोड़ा  (fugitives) घोषित कर दिया गया है। बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं व बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी मामलें में कोर्ट ने ये आदेश दिया है।

मामले में कोर्ट में हाजिर न होने और जमानत न कराने पर कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर भगोड़ा घोषित। एमपी एमएलए कोर्ट ने भगोड़ा घोषित करते हुए दिया वारंट जारी करने का आदेश।बसपा नेता मेवालाल गौतम, नौशाद अली, अतहर सिंह राव के खिलाफ कोर्ट ने किया वारंट जारी किया गया है। कुर्की की नोटिस जारी करने के दिये आदेश दिए है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का नाम भी fir में शामिल था

22 जुलाई 2016 को बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था । Fir में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का नाम भी fir में शामिल था।

विशेष जज पवन कुमार राय ने इस मामलें में बसपा के तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव मेवालाल गौतम समेत नौशाद अली व अतहर सिंह राव के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। साथ ही इनके खिलाफ भी कुर्की की कार्यवाही के लिए नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। 12 जनवरी 2018 को इस मामले में इन सभी मुल्जिमों के खिलाफ आइपीसी की धारा 506, 509, 153ए, 34, 149 व पॉक्सो एक्ट की धारा 11 (1) के तहत भी आरोप पत्र दाखिल किए गए थे, लेकिन तबसे वे न तो अदालत में हाजिर हुए और न ही जमानत कराई।

आपको बता दें कि 22 जुलाई 2016 को इस मामले की नामजद एफआइआर दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी इस एफआइआर में नसीमुद्दीन, राम अचल राजभर व मेवालाल समेत बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को भी नामजद किया था।

सभी महिलाओं को गालियां दीं और अपशब्द कहे थे

इसके मुताबिक 20 जुलाई 2016 को बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में उन्हें, उनकी बेटी, उनकी बहू व नातिन तथा उनके परिवार की सभी महिलाओं को गालियां दीं और अपशब्द कहे थे

जबकि इसके दूसरे दिन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर व मेवालाल की अगुवाई में बसपा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर उनके पुत्र दयाशंकर सिंह को मां व बहन की गंदी गंदी गालियां दीं तथा अभद्र टिप्पणी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button