लखनऊ: चिट्ठी लिख एमएलसी ने लगाई गुहार,’ज़हरीली हवा से बचाओ’

उत्तर प्रदेश के शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए कांग्रेस MLC दीपक ने CM को चिट्ठी लिखी है।

उत्तर प्रदेश के शहरों में प्रदूषण रोकने के लिए कांग्रेस MLC दीपक ने CM को चिट्ठी लिखी है।

प्रदूषण ने देश के कई शहरों में अपने पांव पसारे हैं। इनमें से 10 शहर अकेले उत्तर प्रदेश के हैं। लखनऊ में भी पिछले बुधवार को वायु प्रदूषण इस सीजन का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। यहां एक्यूआई 260 दर्ज किया गया।

राजधानी लखनऊ में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को जहां एकयूआई 259 था वही एक पॉइंट और बढ़कर बुधवार को 260 हो गया। यूपी का मुरादाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित मिला है। यहां एक्यूआई 286 रहा। जबकि मुजफ्फरनगर का 282 रहा। दिल्ली के आसपास भी प्रदूषण बढ़ रहा है। बुधवार की शाम जारी रिपोर्ट में ग्रेटर नोएडा में 257, नोएडा में 207 तथा गाजियाबाद में 246 एयर क्वालिटी इंडेक्स काउंट किया गया। यह शहर भी अब ऑरेंज जोन में आ गए हैं।

प्रदूषण के मामले में लखनऊ यूपी में चौथे स्थान पर है। प्रदेश के आगरा, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में भी प्रदूषण बढ़ा है। देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर चरखी दादरी रहा है। इसके अलावा भिवंडी, दमोह, देहरादून, फरीदाबाद, जिंद, कुरुक्षेत्र, पानीपत रोहतक तथा यमुनानगर में भी वायु प्रदूषण बढ़ा है।

यह भी पढ़े: मथुरा: ईडी पहुंची मथुरा, हाथरस मामले में एक और नया मोड़ आया सामने

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button