लखनऊ : कल एलडीए वर्षा जल संचयन विषय पर आयोजित करेगा सेमिनार

लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 22.03.2021 को जल शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया गया है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 22.03.2021 को जल शक्ति अभियान का शुभारम्भ किया गया है। इसकी मुख्य थीम शासन द्वारा जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु विशेष अभियान चलाने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं। भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी एवं भूजल गुणवत्ता में सुधार हेतु वर्षा जल संचयन हेतु जनसहयोग एवं जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान को प्रभावी रूप देने के लिए प्राधिकरण द्वारा 16 जुलाई को प्रात: 10 बजे मरकरी हॉल, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया है। सेमिनार में

डॉ. गौहर महमूद, प्रो सिविल इंजी विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में विभिन्न पहलुओं व आयामों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस गोष्ठी में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स,प्रतिनिधि एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जन सामन्य हेतु इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लवनजनइम पर भी होगा, जिसका लिंक प्राधिकरण की वेबसाइट द पर उपलब्ध रहेगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button