महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित इन राजनेताओं ने किया नमन

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) यानी बापू की आज (30 जनवरी) यानी शनिवार को 73वीं पुण्यतिथि है।

भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) यानी बापू की आज (30 जनवरी) यानी शनिवार को 73वीं पुण्यतिथि है। राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पुण्यतिथि पर बापू को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को किया याद

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। इस मौके पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित किया।

राष्ट्रपति ने किया नमन

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको याद किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं। शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए। आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर मैं उन्हें नमन करता हूँ। आज के दिन हम पूज्य बापू समेत उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी स्मरण करते हैं जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। मैं ऐसे सभी सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।’

ये भी पढ़ें-  अमेठी: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता ने ट्रस्ट को दिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए

राहुल गांधी ने किया नमन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Mahatma Gandhi) ने भी पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को याद किया। राहुल गांधी ने वीडियो के साथ महात्मा गांधी के एक कोट को ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है।’

गौरतलब है कि बापू हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमेशा प्रेरित करते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button