मिर्ज़ापुर: शराब पीने के बाद तबियत खराब होने के कारण दो लोगों की मौत

मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया में निषाद बस्ती में शराब पीने के बाद खराब हुई तबियत के कारण दो लोगो की मौत से हड़कंप मच गया।परिजनों के मुताबिक मृतक महेश और छेदी परसो दो दिन पहले को देशी शराब पीया था।

मिर्ज़ापुर में शराब (liqueur) पीने के बाद तबियत खराब होने के कारण दो लोगो की हुई मौत।परिजनों ने केमिकल युक्त जहरीली शराब पीने से मौत का आरोप लगाया। वही जिला प्रशासन का कहना है कि मौत किन कारणों से हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। डीएम ने मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के भी आदेश दिए है।

मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया में निषाद बस्ती में शराब (liqueur) पीने के बाद खराब हुई तबियत के कारण दो लोगो की मौत से हड़कंप मच गया।परिजनों के मुताबिक मृतक महेश और छेदी परसो दो दिन पहले को देशी शराब पीया था।

इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

इसके बाद दोनों ने रात में पेट दर्द की शिकायत किया।बीमार होने के बाद दोनों को परिजन इलाज के लिए डॉक्टरों के पास ले गये।इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- किशोरी की हत्या मामला: छावनी में तब्दील हुआ अलीगढ़ का पोस्टमार्टम हाउस, भारी पुलिस बल तैनात

वहां से डिस्चार्ज होने के बाद घर आने पर दुबारा तबियत बिगड़ी और देर रात दोनों की मौत हो गयी।दोनों की मौत के बाद हड़कंप मच गया।परिजन केमिकल युक्त जहरीली शराब (liqueur) पीने से मौत होने का आरोप लगा रहे है।

मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाये

वही मौके पर पहुचे डीएम प्रवीण कुमार लक्षयकार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने परिजनों से मुलाकात किया।डीएम का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाये।

मौत के कारणों पर तभी कुछ कहा जा सकेगा।डीएम ने डॉक्टरों के पैनल और वीडियो ग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करवाने का आदेश दिया।इसके अलावा सीएमओ को भी जाँच का आदेश दिया गया है।

 

वही पूरे मामले डीएम ने मजिस्ट्रेटिल जांच का आदेश दे दिया है।फिलहाल पूरे मामले में जिला प्रशासन पुलिस टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।वही मौके से ग्रामीणों ने पुलिस को खाली देशी शराब (liqueur) का बोतल भी सौपा।घटना स्थल का कमिश्नर और आईजी ने भी मुआयना कर निर्देश दिये।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button