मिर्ज़ापुर: एआरटीओ पर ओवरलोडिंग माफिया का हमला, चलाए लोहे की रॉड और डंडे

ओवर लोड ट्रकों की जांच कर लौट रहे परिवहन विभाग के एआरटीओ पर मिर्जापुर में ट्रक पास कराने वाले माफियाओं ने हमला कर दिया। एआरटीओ की गाड़ी पर हमलावर लोहे के राॅड और डंडा लेकर टूट पड़े। हमले में एआरटीओ को भी चोटें आयी हैं।जिले में ऐसी घटना दूसरी बार हुई है।

मिर्ज़ापुर। ओवर लोड ट्रकों की जांच कर लौट रहे परिवहन विभाग के एआरटीओ पर मिर्जापुर में ट्रक पास कराने वाले माफियाओं ने हमला कर दिया। एआरटीओ की गाड़ी पर हमलावर लोहे के राॅड और डंडा लेकर टूट पड़े। हमले में एआरटीओ को भी चोटें आयी हैं।जिले में ऐसी घटना दूसरी बार हुई है। इसके पहले एआरटीओ रविशंकर शुक्ला एक बार और हमला हो चुका है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

कई ट्रकों का उस रात चालान किया

मिर्ज़ापुर में एआरटीओ रविशंकर शुक्ला ने 12 अक्टूबर को सोमवार की रात में सड़क पर ओवर लोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। कई ट्रकों का उस रात चालान किया गया। कार्रवाई के दौरान भरुहना में खड़े ओवर लोड ट्रक चलाने वाले कार्रवाई के विरोध में उनसे उलझ गए।

कार्रवाई के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो अहरौरा और इमिलिया चट्टी के नजदीक देहात कोतवाली अन्तर्गत आमघाट रेलवे क्रासिंग के पास डंडे और लोहे की राड से लैस 6 से 7 लोगों ने एआरटीओ रविकांत शुक्ला की गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी के शीशे तोड़े गए और इस दौरान एआरटीओ को भी लोहे के राॅड से मारने की कोशिश की गई।

अक्टूबर में भी उनपर इसी तरह से हमला किया गया था।

किसी तरह से गाड़ी लेकर एआरटीओ और उनके साथ मौजूद लोग भरुहना पुलिस चौकी पहुंचे और वहां तैनात सिपाही को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस एआरटीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावारो की तलाश कर रही है। वहीं एआरटीओ रविकांत शुक्ला का कहना है कि अक्टूबर में भी उनपर इसी तरह से हमला किया गया था। उनका दावा है कि कुछ लोग ओबरा वाहन पास कराने का ठेका लेते हैं इस हमले में उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button