एमएलसी चुनाव: जौनपुर के मतदान केंद्रों में की गई सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था

जौनपुर स्नातक व शिक्षक खंड एमएलसी के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बने 9 बूथों पर मतदान शुरू हुआ।

जौनपुर स्नातक व शिक्षक खंड एमएलसी के चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बने 9 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। चुनाव में स्नातक के 22 उम्मीदवार व शिक्षक के 12 उम्मीदवार मैदान में है। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 का भी ध्यान रखा गया और मतदान केंद्र के अंदर जाने के लिए गोले बनाए गए साथ ही केंद्र के बाहर सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई।चुनाव सकुशल संपन्न करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया है जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरण नगर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से बने बूथों का निरीक्षण किया गया।बूथों पर निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस बल भी लगाए गए हैं।पूरे बूथों को 9 जोनों में बाट दिया गया है। सभी 21ब्लॉकों में भी मतदान के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़े-विधान परिषद स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव 2020 के लिए जारी हैं मतदान

जनपद में शिक्षक के लिए 22 बूथ और स्नातक के लिये 72 बूथ बनाये गए है। शिक्षक के लिए जो बूथ बनाए गए हैं । उनमें शिक्षकों के लिये 21 ब्लॉक लेवल पर और एक कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया है। जबकि स्नातक के लिय 72 बूथ में से 64 ब्लॉकों पर है 8 कलेक्ट्रेट में बनाये गए हैं। पीठासीन अधिकारी सहित तीन अन्य पोलिंग ऑफिसर है। इन सब पर नियंत्रण के लिए हर जगह स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाया है। एक मजिस्ट्रेट हर सेंटर पर रहेगा। इन सब की निगरानी के लिए 9 जोन बनाए गए हैं। जिसमें एडीएम और एसडीम लेबल के ऑफिसर हैं ।वह लगातार भ्रमण करते रहेंगे. सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट में 9 बूथ बनाए गए हैं जिसमें शिक्षक 1शिक्षक व 8 स्नातक के है जिले में कुल 94 बूथ बने हैं। जहां मतदान हो रहा है जो 21 ब्लॉकों में है और शेष यहां पर कहीं किसी का कोई दिक्कत नहीं है सब लोग अपना वोट डालकर जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग किया जा रहा है हर बूथ पर सेट की व्यवस्था की गई है। 5:00 बजे तक वोटिंग होगी जाएंगी लगाए गए हैं।शाम में सभी बॉक्स वाराणसी में जमा हो जाएंगे जहां 3 तारीख को मतगणना होनी है सभी इस ब्लॉग पर एक एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक कलेक्ट्रेट में कुल मिलाकर 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। 9 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं सभी को 3 3 ब्लॉक दिए गए हैं उन्हें निरक्षण करते रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नैयर ने बताया कि जितने बूथ हैं जितने मतदान केंद्र है सभी पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है इसके अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी व जोनल अधिकारी लगे हैं ।दोनों एडिशनल एसपी सभी सीओ और थाना प्रभारी मिलकर यह सुनिश्चित करा रहे हैं कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।हर बूथ पर जिस स्तर पर पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए उसको लगाया गया है। हम बराबर क्षेत्र में भ्रमण होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

REPORT VISHWA PRAKASH SRIVASTAVA

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button