इतने लोगों ने मिलकर की थी परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, पढ़े पूरी खबर…

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या से जुडे एक खुलासे ने सबको चौंका दिया है. परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या करने के लिए 10-15 नहीं बल्कि 62 लोग शामिल थे.

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या से जुडे एक खुलासे ने सबको चौंका दिया है. परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह(Mohsin Fakhrizadeh) की हत्या करने के लिए 10-15 नहीं बल्कि 62 लोग शामिल थे. इस खुलासे से लोगों की नींद उड़ गई है. ईरान के पत्रकार की रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है. वैज्ञानिक(Mohsin Fakhrizadeh) की हत्या करने के लिए पहले उस इलाके की बिजली काटी गई और फिर उनकी बुलेट प्रूफ गाड़ी पर हमला किया गया. हमलावरों ने इससे पहले एक कार में विस्फोट भी किया.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी पत्रकार मोहम्मद अहवाजे ने लीक डॉक्यूमेंट्स के आधार पर दावा किया है कि ईरान के रक्षा मंत्रालय के रिसर्च एंड इनोवेशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख फखरीजादेह(Mohsin Fakhrizadeh) की हत्या करने के लिए तेहरान के हाईवे के एक चौराहे पर 12 लोग पहुंचे थे. अन्य 50 लोग अन्य जगह से हत्यारों की मदद कर रहे थे.

ईरानी पत्रकार का कहना है कि हत्या करने वाले लोगों ने हमला करने के लिए विदेशों में खास ट्रेनिंग ली थी और विदेशी सुरक्षा और खुफिया सेवाओं के साथ भी जुड़े थे. हमलावरों ने दो कार और चार मोटरसाइकल का इस्तेमाल किया था. घटना के कुछ देर पहले इलाके की बिजली भी काट दी गई थी.

ये भी पढ़े-तुलसी की माला पहनने से होते हैं ये अनेक फायदे…

जैसे ही फखरीजादेह(Mohsin Fakhrizadeh) के काफिले की बुलेटप्रूफ कार चौराहे के पास पहुंची, वहां पहले से मौजूद एक गाड़ी में धमाका किया गया. ईरानी पत्रकार मोहम्मद अहवाजे का कहना है कि ईरान के लीक हुए दस्तावेज से पता चला है कि फखरीजादेह को कार से बाहर निकालकर भी गोली मारी गई थी.

घटना के बाद सभी हमलावर वहां से गायब हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या करने वाले 12 लोगों में ना तो कोई घायल हुआ और ना ही अब तक किसी की गिरफ्तारी ही हुई है. बता दें कि फखरीजादेह ईरान में इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति थे कि उन्हें देश के परमाणु कार्यक्रम का जनक कहा जाता था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button