लखनऊ : बस और कार में हुई जोरदार भिड़त, 1 दर्जन से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल

दीवाली त्यौहार पर जल्दी घर पहुचने का चक्कर मे बस और कार की टक्कर से 1एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कुछ ही समय में सरकारी एंबुलेंस के कर्मचारी लोगो के लिए फ़रिस्ता बनकर आये और मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया व गंभीर घायलों को निकटतम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

लखनऊ। दीवाली त्यौहार पर जल्दी घर पहुंचने का चक्कर मे बस और कार की टक्कर से 1 एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कुछ ही समय में सरकारी एंबुलेंस के कर्मचारी लोगो के लिए फ़रिश्ता बनकर आये और मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया व गंभीर घायलों को निकटतम हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़े-Happy Diwali 2020: आज अपने दोस्तों के दिवाली विश करने के लिए भेजे ये मैसेज

दीपावली त्यौहार पर लोगों को अपने घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में शुक्रवार को लखनऊ के शहीद पथ पर सवारियों से भरी बस सामने से तेज गति से आ रही कार में जा घुसी। गति तेज होने के कारण टक्कर होते ही लोगों की चीख-पुकार मच गई ।

1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

इस दौरान स्थानीय लोगों ने आकर एक-एक करके लोगों को निकालना शुरू किया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों को कटर से काट कर निकाला गया

इसी दौरान किसी ने 108 पर इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही करीब चार 108 एंबुलेंस मौके पर ही पहुंच गई। कई महिलाएं और पुरुष कार और बस में फंस गए। एम्बुलेन्स कर्मचारियों ई एम टी और पायलट ने उसी हालत में प्राथमिक उपचार देकर बह रहे खून को रोका और उसके बाद लोगों को कटर से काट कर निकाला गया। पबाद में ज्यादा जो गंभीर लोग थे।

उनको निकटतम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है । एंबुलेंस के समय सही समय पहुंच जाने व सही समय पर उपचार देने पर पर बड़ी घटना होने से इन कर्मचारियों ने बचा लिया। जिला प्रोग्राम मैनेजर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है अगर सही समय पर एंबुलेंस ना पहुंचती तो एक बड़ा घटना का रूप ले सकती थी गर्व है इन कर्मचारियों पर जिन्होंने अपना कर्तव्य को ईमानदारी से निभाया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button