लखनऊ: एक नवंबर से खुलेंगे यूपी में नेशनल पार्क और सफारी, ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

यूपी के नेशनल पार्क और सफारी एक नवंबर से खुलेंगे। सैलानियों के लिए एक नवंबर से खुलेंगे नेशनल पार्क। इस वर्ष पार्क 15 दिन पहले खुलेंगे।

लखनऊ: यूपी के नेशनल पार्क और सफारी एक नवंबर से खुलेंगे। सैलानियों के लिए एक नवंबर से खुलेंगे नेशनल पार्क। इस वर्ष पार्क 15 दिन पहले खुलेंगे। सैलानियों से कोविड-19 का पालन सख्ती से कराया जाएगा।

65 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग और 10 वर्ष से कम बच्चों को नहीं मिलेगा प्रवेश। मास्क न लगाने पर 500 रुपये का होगा जुर्माना।दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व व कतर्नियाघाट पर बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुँचने की संभावना। वन विभाग ने पूरी की तैयारियां।

नेशनल पार्क के लिए ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट upecotourism.in शुरू हो गई है। दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व व कतर्नियाघाट हर साल 15 नवंबर से 15 जून के बीच खुले रहते हैं। चूंकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण पार्क मार्च से ही बंद कर दिए गए थे। ऐसे में सरकार ने इस बार एक नवंबर से इन्हें खोलने का फैसला किया है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुनील पाण्डेय ने बताया कि एक नवंबर से पार्क खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वन मंत्री दारा सिंह चौहान लखनऊ से वेब कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्क खोले जाने का शुभारंभ करेंगे। सभी स्थानों पर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

परिसर में आने वाले पर्यटकों का सर्वप्रथम तापमान जांचा जाएगा। केवल उन्हीं पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनमें कोविड-19 संक्रमण संबंधी लक्षण नहीं होंगे। शारीरिक दूरी संबंधी सावधानी बरतने के लिए एक सफारी वाहन में केवल चार यात्रियों को ही जाने की अनुमति होगी। प्रत्येक वाहन में सैनिटाइजर उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है। वन क्षेत्र में वाहन से नीचे उतरने की अनुमति नहीं होगी।

सभी पर्यटक अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे। व्यक्तिगत रूप से अपने पास सैनिटाइजर भी रखेंगे। मास्क उतारने या हटाने पर पाबंदी होगी। उल्लंघन करने पर पर्यटक से 500 रुपये का जुर्माना लिया जाएगा।  एक हट में अधिकतम दो पर्यटकों को ठहरने की अनुमति होगी। हट को भी प्रतिदिन सैनिटाइज किया जायेगा, जिसका शुल्क संबंधित पर्यटक से लिया जाएगा। प्रत्यके हट के पर्यटकों को अलग-अलग समय निर्धारित करते हुए भोजन के लिए कैंटीन में उपस्थित होना होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button