National Youth Day : ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, बोले…

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (मंगलवार) 'राष्ट्रीय युवा संसद समारोह' के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।

राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (मंगलवार) ‘राष्ट्रीय युवा संसद समारोह’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस समारोह में मौजूद

इस समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री किरन रिजिजू भी मौजूद हैं।

राष्ट्रीय युवा संसद समारोह का जिक्र

बता दें कि 31 दिसंबर, 2017 को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय युवा संसद समारोह का जिक्र किया था। पहला राष्ट्रीय युवा संसद समारोह 12 फरवरी, 2019 को “न्यू वॉयस ऑफ द न्यू इंडिया” थीम के साथ आयोजित किया था, जिसमें कुल 88,000 युवाओं ने भाग लिया था।

बता दें कि हर साल 12 से 16 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- बलिया: कौओ के पेड़ से अचानक गिरता देख इलाके में सनसनी

‘राष्ट्रीय युवा संसद समारोह’ में पीएम का संबोधन

‘राष्ट्रीय युवा संसद समारोह’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि समय गुजरता गया, देश आजाद हो गया, लेकिन हम आज भी देखते हैं, स्वामी जी का प्रभाव अब भी उतना ही है। उन्होंने अध्यात्म को लेकर जो कहा, राष्ट्रवाद-राष्ट्रनिर्माण को लेकर उन्होंने जो कहा, जनसेवा-जगसेवा को लेकर उनके विचार आज हमारे मन-मंदिर में उतनी ही तीव्रता से प्रवाहित होते हैं। स्वामी विवेकानंद ने एक और अनमोल उपहार दिया है। ये उपहार है, व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का, इसकी चर्चा बहुत कम ही हो पाती है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button