बुलंदशहर: न्यू खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

खुर्जा में न्यू खुर्जा जंक्शन पर आज ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सेक्शन का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन किया गया।

खुर्जा में न्यू खुर्जा जंक्शन (Khurja Junction) पर आज ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सेक्शन का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तैयार कॉरिडोर को देश के व्यापारियों किसानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को समर्पित किया। आज न्यू खुर्जा स्टेशन से प्रथम मालवाहक रेल गाड़ी को रवाना किया गया।

ये भी पढ़े-फिरोजाबाद: सीएचसी पर युवक ने की तोड़फोड़, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

आज कानपुर के न्यू भाऊपुर से लेकर न्यू खुर्जा जंक्शन (Khurja Junction) तक ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर फर्स्ट सेक्शन का शुभारंभ किया गया। न्यू खुर्जा स्टेशन से प्रथम मालवाहक रेल गाड़ी को रवाना किया गया। इस फर्स्ट सेक्शन कॉरिडोर की लंबाई 351 किलोमीटर है। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर रोजाना 60 मालवाहक ट्रेन आने जाने का सफर तय करेंगी। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर चलने वाली मालगाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सफर तय करेंगी, साथ ही पूरे फ्रंट कॉरिडोर पर ऑटोमेटिक सिगनल्स बनाए गए हैं, साथ ही आने वाले समय में जगह-जगह से लोडिंग और अनलोडिंग के लिए भी सेक्शन तैयार किए जा रहे हैं। ताकि किसान और औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने लोडिंग सेक्शन से आसानी से माल लोड कर माल गाड़ियों के द्वारा देश के दूसरे हिस्सों में पहुंचा सकें।

REPORT: ZISHAN ALI
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button