नीति आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर, कहीं ये बड़ी बात

कोरोना संक्रमति लोगों की संख्या कम तो हो रही है पर कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लोगों को कोरोना काल में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

 

कोरोना संक्रमति लोगों की संख्या कम तो हो रही है पर कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लोगों को कोरोना काल में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। डॉ. वीके पॉल ने कोरोना काल में सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि, कई देशों में कोरोना वायरस का कहर फिर जोर दिखा रहा है।ऐसे में भारत को समय रहते सतर्कता बरतनी होगी।

डॉ. वीके पॉल ने आगे कहा कि, हम अगर सावधानी बरतेगे तो वायरस नियंत्रण में रहेगा। कोरोना काल के इस समय में सभी लोगों को एक जुट हो कर संयम बनाए रखना होगा। डॉ. पॉल ने बताया कि केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में कोरोना का कहर  अपना चरम सामी पर है। पर इसी बीच एक अच्छी चीज भी देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।

आपको बता दे कि, कोरोना के बीच 30 सितंबर से 30 नवंबर तक  अनलॉक के निर्देश  जारी रहेगे। वहीं, सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स और थियेटर 50 % क्षमता के साथ खुल सकेंगे। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने निर्देश  देते हुए कहा  है कि, किसी भी राज्य में या राज्य से बाहर वस्तुओं और लोगों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

 

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button