NRHM के आरोपी बने प्रमुख सचिव, VRS मांग रहे बागी IAS वेटिंग लिस्ट में


आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने हाल ही में यूपी सरकार से वीआरएस की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव आलोक रंजन को एक चिट्ठी भी लिखी थी। सात पन्नों वाली लंबी चिट्ठी में उन्होंने यूपी सरकार की खामियां गिनाई थी और कहा था कि यूपी में निष्ठा से काम करना हर किसी के बस की बात नहीं है। लिहाजा वे अब शांति से सेवा निवृत्त होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस सेवा को पाने के लिए सालों तपस्या करनी पड़ती है, उससे वीआरएस लेने का फैसला मेरी जिंदगी का खास दिन है। 1982 बैच के आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने चिट्ठी में सरकार और नेताओं पर तीखी टिप्पणियां की थी। उन्होंने लिखा था कि यूपी का आज का राजनीतिक और प्रशासनिक परिवेश सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखायय से अलग निजी हिताय, निजी सुखाय की ओर जाता लग रहा है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है। इसके लिए नेता जिम्मेदार हैं। शुक्रवार देर शाम सरकार ने तबादलों की लिस्ट जारी हुई थी। इसमें आईएएस सूर्य प्रताप को सार्वजनिक उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव के पद से हटा दिया गया, लेकिन कोई नई तैनाती न देकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। सरकार के आईएएस सूर्य प्रताप के साथ इस तरह के बर्ताव से आईएएस बिरादरी में चर्चाओं का दौरा जारी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]