ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 40 किलो वाट के सोलर पैनल का किया उद्धघाटन

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा मंत्री ने 40 किलो वाट के सोलर पैनल का उद्धघाटन किया। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सौर ऊर्जा का लक्ष्य है कि 10 हजार किलो वाट का सोलर पैनल लगाकर ऊर्जा का निर्माण शुरू हो होना।

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा मंत्री ने 40 किलो वाट के सोलर पैनल का  उद्धघाटन किया। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने बताया कि सौर ऊर्जा का लक्ष्य है कि 10 हजार किलो वाट का सोलर पैनल लगाकर ऊर्जा का निर्माण शुरू हो होना। उन्होंने  ऊर्जा मंत्री ने यह लक्ष्य 2030 तक पूरा करने की बात कही।

वही नेट मीटरिंग की समस्या पर बोलते हुए कहा कि यह विषय ऊर्जा नियामक आयोग में है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा । सरकारी भवनों पर लगाये जाने की योजना शुरू की गई है। प्रदेश के सभी सरकारी भवन पर यह लगाया जाएगा जिसका खर्च विभाग ही उठाएंगे। 40 किलो वाट का यह सोलर पैनल लगाया गया है जिसका खर्च 16 लाख 20 हजार रुपये आये है। इस सोलर पैनल से इस बिल्डिंग की ऊर्जा जरूरत पूरी होगी।

ये भी पढ़े-लखनऊ: केजीएमयू में जनवरी तक ओपीडी हुए फुल

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma)ने कहा कि हमारे किसान अब फसलों के साथ बिजली भी पैदा करेंगे। अतिरिक्त ऊर्जा या नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग कर किसान निष्प्रयोज्य या बंजर भूमि पर सोलर ऊर्जा प्लांट लगाएंगे। उत्पादित बिजली का अपने उपभोग के बाद शेष को उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन को बेच देंगे। इससे उनकी आय दोगुनी करने का लक्ष्य भी हासिल होगा। पूर्वांचल पर विशेष जोर देते हुए प्रदेश में इस दिशा में काम शुरू किया गया है।

उपकेंद्रों में से चार पूर्वांचल में लगाए जाएंगे

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) शुक्रवार को राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी के दूसरे दिन विनिर्माण क्षेत्र के पंचम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों द्वारा उत्पादित बिजली खरीदने के लिए बनने वाले उपकेंद्रों में से चार पूर्वांचल में लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश को मिले 8000 सोलर सिंचाई पंप में से 2882 पूर्वांचल को दिए गए हैं। ऊर्जा क्षेत्र में नवीकरणीय स्रोतों का अभी छह फीसदी का योगदान है, जिसे मुख्यमंत्री ने 2021 तक 20 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button