लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुरू हुई ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाएं

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा दिनांक 06 नवम्बर, 2020 से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही माध्यम से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किये हैं।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा दिनांक 06 नवम्बर, 2020 से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही माध्यम से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किये हैं। विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विवि के सम्बद्ध संस्थानों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य समस्त विद्यार्थियों की कक्षाएं, वर्कशॉप, प्रोजेक्ट कक्षाएं एवं अन्य आतंरिक कक्षाएं शुक्रवार से ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।

प्रो पाठक के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से नियंत्रण एवं बचाव हेतु जारी केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन ऑफ़लाइन कक्षाएं सञ्चालन में संस्थानों द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

ये भी पढ़े-संभल – मामूली विवाद में गोली चलने से मचा हड़कंप, दो की हुई मौत

साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश जारी किया कि नवप्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं ऑनलाइन/ऑफ़लाइन या दोनों माध्यम से दिनांक 24.11.2020 से संस्थानों द्वारा संचालित की जाना सुनिश्चित की जाएंगी।

बता दें, यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान 28 लोगों ने जान गंवाई और 1879 नए मरीज सामने आए। इनमें 11 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1879 नए मरीज संक्रमित मिले। इसमें सबसे ज्यादा 221 नए मरीज लखनऊ में रहे। मेरठ में 164, गौतम बुद्ध नगर में 148 और गाजियाबाद में 141 नए मरीज मिले हैं। प्रतापगढ़ में दो तथा कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, बाराबंकी, आजमगढ़, हरदोई, इटावा, बुलंदशहर, गोंडा, सुल्तानपुर, रायबरेली, सोनभद्र तथा ललितपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button