OROP पर गुमराह न हों, हर पूर्व सैनिक का होगा फायदा: पीएम मोदी

modi6फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन पर भी उपजे भ्रम को दूर करने की कोशिश की।
मोदी ने इस काम के लिए अपनी सरकार की पीठ जरूर थपथपाई पर उन्होंने विरोधियों पर हमला भी बोला। मोदी ने कहा कि एक ऐसा पीएम जो सेना को इतना मानता हो, वह सेना को ओआरओपी क्यों नहीं देगा। उन्होंने कहा, ‘वन रैंक वन पेंशन का मामला 42 साल से लटका था, लेकिन हमने इसका समाधान किया। मैंने पिछले साल 13 सितंबर को रेवाड़ी में पहली बार इसपर बात की थी, कल उसका वादा पूरा भी कर दिया।’ पीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद हिसाब लगाया गया कि ओआरओपी पर कितना खर्च आएगा। मोदी ने कहा, ‘सारे पहलुओं पर गौर फरमाने के बाद पता चला कि यह 500 करोड़ का खेल नहीं था, यह तो 8 से 10 हजार करोड़ का मामला है।’

मोदी ने जवानों से सीधा संवाद साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘हमारे जवानों को वीआरएस पर भ्रमित किया गया। मैं साफ कर दूं कि देश की सेना में 80-90 फीसदी जवान छोटे स्तर पर हैं। इनकी सर्विस 15-17 साल की होती है। मैं साफ कर दूं कि सबसे पहले अगर किसी को ओआरओपी मिलेगा, तो ऐसे ही मेरे जवानों को मिलेगा।’

पीएम ने कहा कि जवानों के सम्मान से महत्वपूर्ण उनके लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि ओआरओपी के कार्यकाल की समीक्षा करने को जिस कमिटी की बात हुई है, वह पे कमिशन नहीं है। लोग सिर्फ जवानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।’

मोदी ने यह भी कहा कि सेना का हर 10 में से एक जवान हरियाणा से है। ओआरओपी से हरियाणा को बहुत फायदा होगा। यहां की आर्थिक स्थिति बदल जाएगी। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिन्हें देश की जनता ने रिजेक्ट कर दिया, वे लोग अब देश को तरक्की करते नहीं देख पा रहे हैं।’ उन्होंने जनता से पूछा, जिन्होंने 40 साल तक कुछ नहीं किया, क्या उन्हें देश को गुमराह करने और सवाल पूछने का हक है।

दूसरी तरफ, दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिकों ने कहा, ‘मोदी जी को लगता है कि हम भ्रमित हो रहे हैं, पर हम नहीं शायद मीडिया भ्रमित हो रही है।’ उन्होंने शनिवार तक धरना जारी रखने की बात कही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button