महाराष्ट्र: ठाकरे सरकार की तरफ से किया गया इतने करोड़ रूपये पैकेज का ऐलान

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया। ये पैकेज राज्य के सभी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए किया गया है

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया। ये पैकेज राज्य के सभी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए किया गया है। ठाकरे सरकार का कहना है कि पैकेज की राशि दिवाली से पहले वितरित करा दी जाएगी।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करने के बाद इस पैकेज ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि, किसानों को 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर की मदद के बजाय, हम इसे बढ़ाकर 10000 रुपये प्रति हेक्टेयर कर रहे हैं और साथ ही मैं केंद्र से भी ऐसा करने का निवेदन करता हूं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि,हमने अभी तक आपदा से प्रभावितों लोगों की लगभग 3800 करोड़ रुपये की मदद करी है।

आपको बता दे कि, कि भारी बारिश के चलते पश्चिमी महाराष्ट्र के 10 से अधिक जिलों में सात लाख हेक्टेयर में तैयार फसलों को अधिक मात्रा में नुकसान पहुंचा है। सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर, सतारा, उस्मानाबाद, लातूर, बीड और औरंगाबाद में मानसून की संतोषजनक बारिश के बाद किसान बंपर पैदावार की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मूसलाधार बारिश ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button