PAK को आठ F-16 फाइटर प्लेन बेचेगा US, भारत को मिलने वाले राफेल से मुकाबला

f-16वॉशिंगटन।  अमेरिका अपने अाठ एफ-16 फाइटर प्लेन पाकिस्तान को बेचने की तैयारी में है। यह खबर ऐसे समय आई है, जब भारत फ्रांस के साथ करीब 36 राफेल प्लेन खरीदने वाला है। इसके साथ वह अपने हल्के फाइटर प्लेन तेजस को भी अपग्रेड करने वाला है। एक और रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान 2025 तक पांचवीं सबसे बड़ी न्यूक्लियर ताकत बन सकता है। उसने भारत से मुकाबले के लिए छोटे एटमी हथियार भी डेवलप कर लिए हैं।
एफ-16 और भारत को मिलने वाले राफेल में कितना होगा फर्क?
पाकिस्तान को मिलने वाला एफ-16 भारत को मिलने वाला राफेल बदलाव के बाद भारत के तेजस से उम्मीद चीन का सुखोई-27
किसने बनाया यूएस (लॉकहीड मार्टिन) फ्रांस (दासौ) भारत (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स) रूस
मैक्जिमम स्पीड 2500 किलोमीटर/घंटा 2300 किलोमीटर/घंटा 2200 किलोमीटर/घंटा 2500 किलोमीटर/घंटा
एक बार में रेंज 2400 किलोमीटर 3700 किलोमीटर 3200 किलोमीटर 3500 किलोमीटर
मिसाइलें 6 एयर टु एयर, 2 एयर टु ग्राउंड 6 सुपरसोनिक मिसाइलें 6 एयर टु एयर, एयर टु सरफेस क्रूज मिसाइलें 5 क्रूज मिसाइलें
कीमत 250 करोड़ रुपए 380 करोड़ रुपए 300 करोड़ रुपए
360 करोड़ रुपए
क्या कहती है रिपोर्ट?
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के चार दिन के दौरे पर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा के साथ गुरुवार को ही मुलाकात होने वाली है। इससे पहले दोनों देशों के अफसर एफ-16 की डील तय कर रहे हैं। यूएस कांग्रेस को दो दिन पहले ही इस डील की जानकारी दी गई थी। हालांकि, यह साफ नहीं है कि क्या व्हाइट हाउस शरीफ की यूएस विजिट के दौरान इसकी घोषणा करेगा?
पाकिस्तान के पास अभी कितने फाइटर्स?
पाकिस्तान के पास अभी 70 से ज्यादा एफ-16 फाइटर जेट्स हैं। उसकी एयरफोर्स के जखीरे में फ्रेंच और चीनी अटैक एयरक्राफ्ट्स भी हैं। इससे पहले अप्रैल महीने में यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने एक अरब डॉलर की लागत वाले मिलिट्री हार्डवेयर और इक्विपमेंट देने की पाकिस्तान की रिक्वेस्ट को मंजूरी दी थी।
…लेकिन यूएस कांग्रेस को है भारत की फिक्र
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस कांग्रेस को इस बात की चिंता है कि कहीं पाकिस्तान नए एफ-16 जेट्स का इस्तेमाल आतंकवाद का मुकाबला करने के बजाय भारत के साथ लंबे समय से चल रहे टकराव में न करे। लिहाजा, यह साफ नहीं है कि यूएस कांग्रेस इस डील को मंजूरी देगी या नहीं।
पाकिस्तान को पहले मिल चुका है झटका
>
इस साल पाकिस्तान को नेवी कटर वेसल्स बेचे जाने के मामले में यूएस कांग्रेस और स्टेट डिपार्टमेंट आमने-सामने हो चुके हैं।
> बीते मार्च में विदेशी मामलों की यूएस हाउस कमेटी ने करीब 150 मिलियन डॉलर की फौजी मदद को होल्ड पर रख दिया था।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button