पाकिस्तान में अंडा, अदरक और चीनी के भाव जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

नया पाकिस्तान बनाने का नारा देकर सत्ता में आए प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।

नया पाकिस्तान बनाने का नारा देकर सत्ता में आए प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। इमरान के सत्ता में आने के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था इतनी चरमरा चुकी है कि वहां महंगाई हर दिन नया रिकार्ड बना रही है, जो कि वहीं की डूबती अर्थव्यवस्था के प्रतीक बन गई है। 

आलम ये है कि भारत के इस पड़ोसी देश Pakistan में 30 रुपये का एक अंडा, 104 रुपये किलो चीनी, एक हजार रुपये किलो अदरक और 60 रुपये किलो गेंहू बिकने लगा है।

पाकिस्तान (Pakistan) में हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि अगर आप थोक में दर्जन के भाव से अंडे खरीदते हैं तो आपको 240 रुपये देने होंगे और अगर आप सिर्फ एक अंडा खरीदेंगे तो आपको 30 रुपये चुकाने होंगे। पाकिस्तान के अधिकत्तर राज्यों में चिकन भी काफी मंहगा है, जो कि 300 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है।

ये भी पढ़े-लखनऊ: किसानों से छल किया तो जेल बनेगा ठिकाना: CM योगी आदित्यनाथ

इतना ही नहीं, घरेलू गैस संकट से जूझ रहे इमरान खान के नए पाकिस्तान (Pakistan) में लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। यहां रोजमर्रा की जरूरतों के हर सामान की कीमत आसमान छू रही है।

ऐसे में इमरान खान पर दबाव बढ़ता जा रहा है, इसलिए उन्होंने अब अपने मंत्रियों से काम की जानकारी मांगी है।

Pakistan की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित ‘परफॉर्मेंस एग्रीमेंट्स ऑफ द फेडरल गवर्नमेंट फॉर द ईयर 2020-21’ कार्यक्रम में बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि अब हमारे पास दो या ढाई साल का समय बचा हुआ है, इसलिए यह समय है कि हम अब जनता को काम करके दिखाएं। इसके लिए खुद पर दबाव डालना होगा। हमें अपने काम से जनता को जवाब देना होगा।

पाकिस्तानी के अखबार ‘द डॉन’ के मुताबिक, कार्यक्रम में सरकार के तमाम मंत्री और सलाहकार भी शामिल थे। कई मंत्रियों ने परफॉर्मेंस एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर भी किए।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button