बलिया : गंदगी को लेकर टूटा नगर वासियों के सब्र का बांध , एनसीसी चौराहे को किया जाम

पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नगर मजिस्ट्रेट को कराया हालात से अवगत, धरने पर बैठे लोगों से वार्ता कर चक्काजाम समाप्त कराया

एनसीसी चौराहे पर सड़क जाम करते हुए धरने पर बैठ गए। नगर पालिका मुर्दाबाद चेयरमैन मुर्दाबाद मुर्दाबाद जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए लगे। दरअसल पूरे 4 सालो से गंदे पानी व जलभराव से जूझ रहे बलिया शहर के लिये रात से शुरू हुई झमाझम बारिश से शहर का क्या आम और क्या खास कोई भी, ऐसा नही बचा जिसके सामने, घर, बंगले में या ऑफिस में ,पानी न लगा हो । शहर का शायद ही ऐसा कोई मोहल्ला हो जिसमें पानी न भरा हो।

सड़कों पर कूड़े के अंबार

लेकिन अगर कोई मस्त है ,तो नगर पालिका के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी, इन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में शहर को ऐसा खूबसूरत बना दिया है ! कि बरसात को छोड़िये आम दिनों मे भी ,गन्दा पानी मुहल्लों से बाहर नही निकल पा रहा है। चेयरमैन और ईओ साहब ने मिलकर बलिया को इतना सुन्दर बना दिया है कि सुबह निकालिये तो सड़कों पर कूड़े के अंबार से बदबू के कारण सुबह सैर करने वाले लोगों को अपनी नांक को अपने हाथों से बंद करना पड़ता है।

इतना ही नहीं हर तरफ नालियां बजबजा रही हैं। मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति से शहर की कालोनियां राम विहार,रामाधीन पूरम कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी किन-किन कालोनियों का नाम गिनाया जाए। किन-किन मोहल्लों का नाम गिनाया जाए हर तरफ, पानी- पानी और सिर्फ पानी ही नजर आयेगा।

अब चुल्लू भर पानी में चेयरमैन डूब जाए या गंदे पानी में बलिया के लोग ! नगरपालिका के यह दोनों महारथी इतने काबिल है कि प्रदेश सरकार के दो दो मंत्रियों को गन्दे पानी के बीच से गुजरते हुए अपने घर जाने पर मजबूर कर दिया। ऐसे खूबसूरत रास्ते से अगर कोई नगर पालिका मंत्रियों को आने जाने के लिये रास्ता दे और फिर भी कोई सुधार न हो तो अधिकारियों का मनोबल तो बढ़ेगा ही ।

पूरा शहर पानी पानी

हमारे सांसद जी ने समीक्षा बैठक में ईओ को शहर से एक माह में पानी निकालने के लिये चेतावनी देते हुए कुछ और भी कहा था। मगर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन ने मिलकर ऐसा पानी शहर से निकाला, कि पूरा शहर ही पानी पानी हो गया !
सभासद अमित दुबे व सपा नेता अभिषेक सिंह उर्फ मोनू के नेतृत्व में युवाओं ने एनसीसी तिराहे पर सडृक जाम करके नगर पालिका और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी ।

चक्का जाम होते ही प्रशासन हरकत में आया और तुरंत शहर कोतवाल अपने दल बल के साथ एनसीसी चौराहे पहुंच गए। अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए नगर मजिस्ट्रेट को हालात से अवगत कराया, और सड़क जाम कर धरने पर बैठे इन से वार्ता कर किसी तरह चक्काजाम समाप्त कराया।

स्थित सामान्य नहीं हुई तो चेतावनी देते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर भर का कूड़ा लेकर हम लोग ध्यक्ष नगर पालिका व अधिशासी अधिकारी के घर पर कूड़ा फेकने का काम करेंगे । इस मौके पर अभिषेक सिंह मोनू सिंह सभासद अमित दुबे, सपा नेता अजीत- मिश्रा ,चंदन ,अतुल , श्रीवास्तव ब्रदर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button