PCB ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए 20 सदस्यीय पाक टीम का किया एलान

मार्च के दूसरे सप्ताह में इंटरनेशनल क्रिकेट कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद हो गई थी, लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हो गई थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड के खिलाफ 06 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 20 सदस्यीय पाक टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ की वापसी हुई है.

वहीं पूर्व कप्तान सरफराज ने जनवरी 2019 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था.इसके बाद से लगातार आपको इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट देखने को मिलेगी, जिसके लिए क्रिकेट फैंस तरस रहे थे। इंग्लैंड की टीम सितंबर तक लगातार इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिन 20 खिलाड़ियों का चयन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किया है, उनमें अजहर अली(कप्तान), बाबर आजम(उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह का नाम शामिल है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button