लखनऊ : बेटी बचाओ का झूठा नारा देने वालो को जनता करेगी बेनक़ाब : संजय सिंह

हाथरस काण्ड में आज माननीय उच्च न्यायालय ने आज योगी सरकार को ज़बरदस्त फटकार लगायी| इसी पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा की ये लताड़ योगी सरकार को उनके कुकृत्यों, उनकी ढिलाई और लापरवाही के चलते लगायी गयी है|

उन्होंने आगे कहा की देश की जनता पहले ही जान गयी थी की बिना न्यायलय के हस्तक्षेप के इस मामले में योगी सरकार से न्याय की उम्मीद करना बेमानी क्यूंकि उनकी करवाईयो से साफ़ दिखाई दे रहा था की वो बलात्कारियो के साथ खड़ी हुई है|

उन्होंने कहा की आज न्यायलय में जो कुछ भी हुआ उसको देख के पता चलता है योगी सरकार के पास कोर्ट के सवालों का कोई जवाब नहीं था| जब माननीय न्यायलय ने अधिकारियो से पूछा की क्या हाथरस की बेटी किसी आमिर परिवार से होती तो क्या तब भी क्या उसके शव को ऐसे आधी में जला दिया जाता इस सवाल का कोई जवाब उन अधिकारियो के पास नहीं था| जब कोर्ट ने सवाल किया की एडीजी लॉ एंड आर्डर बताये की उन्होंने कैसे पता चला की इस मामले में रेप नहीं हुआ तो उसका कोई जवाब उनसे नहीं देते बना| उन्होंने आगे कहा की अधिकारियो की इस ख़ामोशी से पता चलता है की योगी जी और उनकी सरकार उन आरोपियों को बचने में लगी हुई है|

उन्होंने कहा आज न्यायलय में योगी सरकार ने अपनी मनगंढ़त कहानी जिसमे कहा गया था की एक वेबसाइट बनी है, विपक्ष दंगा भड़काने की कोशिश कर रहा है , जातीय हिंसा करना चाहता है पर एक शब्द नहीं भी बोला| और इससे साफ़ हो जाता है की सरकार अफवाह फैला रही थी झूठ बोल रही थी|

उन्होंने सवाल किया की जब दंगे और जातीय हिंसा भड़काने की इस पटकथा पर खुद योगी जी ने खुद बयान दिया था तो आज इस बात को न्यायालय से क्यों छुपाया गया| असल मामले से भटकाने वाली नक्सली भाभी , वेबसाइट जैसी बातों का एक भी प्रमाण क्यों नहीं दे पाए आज कोर्ट में| ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि सरकार आरोपियों को बचाने और मामले को अलग दिशा देने के लिए झूठ बोल रही थी|

उन्होंने अपील की, हर इंसान जिसके दिल में इंसानियत है, मानवता है, न्याय के प्रति आस्था है उसको हाथरस की गुड़िया के लिए अपनी आवाज़ उठानी चाहिए वार्ना यह ज़ुल्मी योगी सरकार और इसके भ्रष्ट अधिकारी इस बेटी को और उसके परिवार को न्याय नहीं मिलने देंगे|

उन्होंने आगे कहा की ऐसा सुनने में आया है की पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा, केस को दूसरे राज्य में चलाने , मनगढ़ंत कहानी न बनाये जाने की और समय समय पर प्रसाशन द्वारा दी गयी धमकियों की बात न्यायलय के समक्ष रखी है |

योगी सरकार को आज लगी फटकार पर उन्होंने कहा की ये दिखाता है की न्यायलय भी योगी सरकार असलियत, उसके अधिकारियो की मंशा को, लाश जला के सबूत मिटने के प्रयास को भी समझ रहा है| बिना जांच रेप न होने की बात कहने पर कोर्ट ने सरकार की नियत पर बड़ा प्रशनचिन लगाया है|

उन्होंने कहा की जनमानस को गुड़िया को इन्सांफ दिलाने के लिए और बेटी बचाओ झूठा नारा देने वाले फ़रेबियो को बेनकाब करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए|

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button