PM मोदी की तारीफ का शशि थरूर ने यूं दिया जवाब

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘डांट’ के बाद प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मिली तारीफ पर पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने आभार जताया है। उन्होंने कहा, ‘मोदी की तारीफ का बहुत आभार लेकिन कांग्रेस की मांगें अभी भी बरकरार हैं।’ उन्होंने लिखा कि ईमानदारी के स्टैंडर्ड्स को बरकरार रखा जाना चाहिए।
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान प्रकरण पर अभी तक सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है और कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इससे पहले मोदी ने पार्टी सांसदों को थरूर की मिसाल दी। हालांकि मोदी की इस तारीफ से शशि थरूर के BJP में शामिल होने की अटकलों को फिर बल मिल गया था। मोदी ने कहा, ‘शशि थरूर ऐसे वक्ता हैं जो सही समय पर सही बात कहते हैं… कभी-कभी ऐसी चीजें टर्निंग पॉइंट साबित हो जाती हैं।’ उन्होंने लंदन में दिए गए कांग्रेस सांसद थरूर के भाषण की तारीफ करते हुए कहा, ‘शशि थरूर ने जो कुछ भी ऑक्सफर्ड भाषण में कहा, वह यूट्यूब पर वायरल हो गया।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]