PM मोदी का आवास घेरने निकली AAP, मंडी हाउस पर जुटे समर्थक, 5 मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 7 दिन से केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रहे गतिरोध के बीच आज शाम आप नेता प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग का घेराव करने इकट्ठे हो गए हैं. इस बीच प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने पांच स्टेशनों को बंद कर दिया है. जुलूस मंडी हाउस से शाम चार बजे निकाला जाना तय है.

डीएमआरसी ने पहले लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से प्रवेश व निकासी बंद की. इसके बाद केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक व जनपथ स्टेशन भी दोपहर बाद दो बजे से बंद हो गए. केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर हालांकि इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

लाइव अपडेट्स

05:02 PM- शाम साढ़े पांच बजे पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग की ओर कूच करेंगे आप कार्यकर्ता.

04:45 PM- दिल्ली शिक्षक संघ भी पहुंचा सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में मंडी हाउस, आप के प्रदर्शन में आए साथ.

AAP

@AamAadmiParty

PM आवास पर कूच करने को तैयार विशाल जन-समूह…

कुछ ही देर में मंडी हाउस से शुरू होगा PM आवास की तरफ मार्च !

04:35 PM- आप के प्रदर्शन के चलते मंडी हाउस में लगा जाम. सड़क पर जहां-तहां खड़े हो गए वाहन. लोग परेशान.

 

04:16 PM- प्रदर्शन में आप को मिला सीपीआईएम का साथ. CPIM के कार्यकर्ता पहुंचे मंडी हाउस.

04:09 PM- आप नेता संजय सिंह के साथ सीपीआईएम नेता सीता राम येचुरी भी पहुंचे. सैकड़ों आप समर्थकों के साथ प्रदर्शन शुरू.

04:05 PM- आप नेता संजय सिंह समर्थकों के साथ जुटे.

04:00 PM- मंडी हाउस पर आप कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू. सैकड़ों की संख्या में जुटे आप कार्यकर्ता.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पर एक सप्ताह से धरना दे रहे हैं. उपराज्यपाल से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास-7, लोक कल्याण मार्ग पर एक जुलूस निकालने की घोषणा की है.

AAP

@AamAadmiParty

दम है कितना दमन में तेरे, देखा है और देखेंगे…
LG साहब, दिल्ली छोड़ो, दिल्ली छोड़ो !

पुलिस से नहीं ली इजाजतइस मामले में नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने विरोध मार्च की अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है. वहीं आप विधायकों ने दावा किया है कि पुलिस लोगों के घरों में जाकर डरा रही है और उन्हें विरोध मार्च में शामिल होने से मना कर रही है.

कोई हिंसा नहीं होगी

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं आश्वासन देता हूं, कोई हिंसा नहीं होगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मैं पुलिस और पीएमओ को आश्वासन देता हूं कि कोई हिंसा नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, पुलिस विधायकों को कॉल कर रही है, धमकाया जा रहा है. बसों को विधायक के इलाके में रोकने की कोशिश हो रही है ताकि पीएम आवास तक कार्यकर्ता न पहुंचें. जब सरकार जनता से डरने लगे तो समझ लें कि सरकार के जाने का टाइम आ गया है.

बता दें कि कल रात 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर समर्थन देने से आम आदमी पार्टी का उत्साह बढ़ गया है. वहीं ट्विटर पर कई विपक्षी दलों के नेता खुलकर केजरीवाल का साथ दे रहे हैं.

ये हैं केजरीवाल की 3 मांगें-

– एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं.

– काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.

– राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button