सेना के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी, बोले- मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी सीमा पर तैनात देश के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए उनके बीच पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे.

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी सीमा पर तैनात देश के वीर जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए उनके बीच पहुंच गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी के अलावा सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख मनोज मुकंद नरवणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना भी पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने लोंगेवाला पोस्ट पर सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, दुनिया की कोई भी ताकत देश के वीर जवानों को देश की सुरक्षा करने से नहीं रोक सकती है. पीएम मोदी ने कहा, आप हैं तो देश है और देश के खुशियों भरे त्योहार हैं.

ये भी पढ़े-सिद्धार्थनगर: पटाखा विक्रेताओं प्रशासन को दिखा रहे है ठेंगा, खुलेआम बेच रहे है पटाखे

कब कहां पीएम मोदी ने मनाई दिवाली

पिछले साल दिवाली के मौके पर पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सैनिकों को मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
साल 2018 में दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी का दौरा किया। यहां पर पीएम मोदी ने आईटीबीपी जवानों के संग दिवाली मनाई। पीएम ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनका हौसला बढ़ाया।
साल 2017 में दिवाली के पावन मौके पर प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पहुंचे। यहां पर पीएम ने बीएसएफ और सेना के जवानों संग रोशनी के त्योहार को मनाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया था।
2016 में दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के आर्मी और डोगरा स्काउट्स पहुंचे। यहां उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें संबोधित किया।
साल 2015 में पीएम मोदी ने पंजाब में भारतीय सेना के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी। इस दौरान उन्होंने 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल जाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था।
2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने सियाचिन गए। यहां उन्होंने जवानों संग दिवाली का त्योहार मनाया।

हर चुनौती पर आपकी वीरता ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया

जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, चाहे हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान का विस्तार हो या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर आपकी वीरता ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और वीरता भारी पड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि, आपके इसी शौर्य और साहस को नमन करते हुए देश के 130 करोड़ भारतवासी आपके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. हर हिंदुस्तानी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर अभिमान है. उन्हें आपकी अजेयता पर, आपकी अपराजेयता पर गर्व है.

‘मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है’

पीएम मोदी ने कहा, आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, तो मुझे भी दोगुनी खुशी होती है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मैं आज आपके बीच देश के हर नागरिक की तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं और प्यार लेकर आया हूं, उनका आशीर्वाद लेकर आया हूं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button