किसान संवाद: पीएम मोदी ने अन्नदाताओं को बताए कृषि कानून के फायदे, विरोधियों को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 6 राज्यों के किसानों से संवाद कर रहे हैं. पीएम मोदी तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों से चर्चा कर रहे हैं और उनसे इन कानूनों पर राय भी जान रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM MODI) देश के 6 राज्यों के किसानों से संवाद कर रहे हैं. पीएम मोदी(PM MODI) तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों से चर्चा कर रहे हैं और उनसे इन कानूनों पर राय भी जान रहे हैं. पीएम मोदी ने सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के किसान गगन पेरिंग से बात की और पूछा कि, क्या उन्हें किसान सम्मान निधि का पैसा मिला है? जिसपर गंगन ने कहा कि, उन्हें कई बार ये पैसा मिल चुका है और उन्होंने इस पैसे का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरी दी. किसा गगन पेरिंग अदरक की खेती करते हैं ये जानकर पीएम मोदी ने पूछा कि, क्या कंपनी उनकी सिर्फ अदरक ले जाती है या फिर जमीन ले ली है. इसपर गगन ने कहा कि, वो सिर्फ फसल बेचते हैं और जमीन हमेशा उन्हीं रहती है.

ये भी पढ़े-लखनऊ: महापौर ने किया नेकी की दीवार का उद्घाटन, यहां लोग कर सकेंगे दान

इसके साथ पीएम मोदी(PM MODI) ने देश के कई किसानों से संवाद किया और उनसे चर्चा की. पीएम मोदी इसके बाद पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के नाम पर अन्नदाताओं को भड़काने वाले विरोधियों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, जो लोग आज किसान आंदोलन के नाम पर बैठे हैं, उसी विचारधारा के लोग पहले गुजरात में विरोध करते थे. पीएम मोदी(PM MODI) ने आगे कहा कि, कुछ लोग चर्चा में आने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं. ऐसे लोग बंगाल के हाल पर चुप हैं लेकिन दिल्ली में अर्थनीति रोकने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, जो लोग दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं उन्हें केरल दिखाई नहीं दे रहा है, केरल में भी एपीएमसी और मंडी नहीं है लेकिन वहां आंदोलन क्यों नहीं हो रहे हैं. ऐसे लोग सिर्फ किसानों को बरगला रहे हैं.

पीएम मोदी(PM MODI) ने कहा कि, हमारी सरकार ने आधुनिक खेती को लेकर बल दिया है. लेकिन ये बात उन लोगों को खटकती है जो किसानों के नाम पर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. मपीएम ने कहा कि, हमारा फोकस किसानों के खर्च को कम करने पर किया गया है. इसके लिए फसल बीमा योजना, किसान कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना के जरिए खेती को आसान किया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button