आजमगढ़ : लूट की वारदात करने जा रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जीयनपुर पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि चुनहवां चौराहा के आगे मालटारी रोड नदौरा मोड़ पुलिया के पास नाजायज असलहो के साथ कुछ बदमाश एकत्रित है जो कही लूट की योजना बना रहे है।

आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि चुनहवां चौराहा के आगे मालटारी रोड नदौरा मोड़ पुलिया के पास नाजायज असलहो के साथ कुछ बदमाश एकत्रित है जो कही लूट की योजना बना रहे है। 

सूचना पर विश्वास कर पुलिस वाले चुनहवां चौराहा पहुंचे और वाहन को चुनहवां चौराहा पर छोड़ कर मुखविर के साथ नदौरा मोड़ पुलिया के पास पहुंचे तो कुछ व्यक्ति पुलिया के पास छिपे थे।

इस दौरान मुखविर इशारा कर चला गया, पुलिस बल छिप कर आहट लेने लगे कि तभी एक व्यक्ति ने कहा कि चलो समय अधिक हो रहा है, रोड से आने वाले किसी व्यक्ति से लूट पाट किया जाय, और उठकर खड़े हो गये, पूरा विश्वास हो गया कि यह लूटेरो का गिरोह है।

बदमाशों का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी

जो लूट पाट करने जा रहा है कि पुलिस लोग एक बारंगी घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही तीनो बदमाशो को पकड़ लिया, पकड़े गये बदमाशों का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम मिजान उर्फ पांडू पुत्र इमरान निवासी देवापार थाना जीयनपुर बताया जिसकी जामा जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पेन्ट बाय फेट से एक अदद तमंचा .315 बोर, 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

दूसरे ने अपन नाम मो0 नदीम पुत्र अकरम निवासी देवापार Ps जियनपुर बताया, जिसकी तलाशी में कोई वस्तु वरामद नही हुआ, तीसरे ने अपना नाम वालचन्द पुत्र स्व मोहन निवासी परषोत्तमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलासी से इसके पास कोई वस्तु बरामद नही पुलिस ने तीनों को पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

रिपोर्ट – अमन गुप्ता

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button