रायबरेली- पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायबरेली की बछरांवा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई।जब मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने अवैध शस्त्र के निर्माण का कारखाना चला रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रायबरेली की बछरांवा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई।जब मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने अवैध शस्त्र के निर्माण का कारखाना चला रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।मौके से पुलिस ने 13 अवैध तमंचे व कारतूस के साथ ही शस्त्र बनाने में इस्तेमाल हो रहे सामान को भी बरामद कर लिया।लेकिन इसी बीच दोनों शातिरों का एक साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़े- यूपी उपचुनाव: मल्हनी सीट पर समाजवादी पार्टी की शानदार जीत, लकी यादव हुए विजयी

जानकारी के अनुसार बछरांवा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश सुधीर व अशोक की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी और इनपर दस दस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।लेकिन दोनों पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे।कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों बदमाश अपने एक तीसरे साथी के साथ खैरहनी के जबराहार जंगल मे मौजूद है।पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर छापा मार कर सुधीर व अशोक को गिरफ्तार कर लिया वही इनका एक साथी मौके से फरार हो गया।

मौके से ही पुलिस ने 13 तमंचे व 7 कारतूस बरामद किए।साथ ही इन तमंचों को बनाने में प्रयुक्त एक धौकनी,एक सिलेंडर व 6 अधबने तमंचे बरामद कर लिए।दोनों शातिर लंबे समय से अवैध तमंचे बनाने का व्यवसाय कर रहे थे और जनपद के साथ ही पड़ोसी जनपदों में इन तमंचों की सप्लाई कर रहे थे।

 रिपोर्टर- असद खान
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button